शहर में पिछले दिनों हुई ताबड़तोड़ बरसात के बाद बांडी नदी, फायसागर और आनासागर झील से उफनते पानी ने हालात बिगाड़ दिए। कॉलोनियां, बस्तियां, और घर पानी से घिर गए। पानी में डूबने से सड़कों पर आवजाही अवरुद्द हो गई। बजरंगगढ़ से महावीर सर्कल के बीच तो आनासागर एस्केप चैनल से पानी लगातार उफन रहा है।
देवनानी ने देखे हालात विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को जिला कलक्टर लोक बंधु, एडीए आयुक्त नित्या के , नगर निगम आयुक्त देशलदान और अधिकारियों के साथ जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बजरंग गढ़ रोड पर पानी कम कर ट्रेफिक शुरू करने, पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने,अतिवृष्टि एवं जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान में तेजी लाने, पम्प बढ़ाने और अभियान चलाने के निर्देश दिए। ब्रह्मपुरी में जलभराव, फॉयसागर रोड पर क्षतिग्रस्त पुलिया पर मिट्टी के कट्टे रखवाने को कहा। मोती विहार, फ्रेंडस कॉलोनी, मालू का गोदाम, वैशाली नगर सेक्टर 3, आनासागर लिंक रोड, शिवाजी उद्यान, कालाबाग क्षेत्र में दूध, पेयजल, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पत्रिका ने चलाई लगातार मुहिम… देवनानी ने कहा कि बरसाती पानी व झीलों के ओवरफ्लो जल की निकासी के लिए दीर्घकालिक योजना बनेगी।राज्य सरकार से बजट आवंटन कराया जाएगा। आनासागर, फॉयसागर झील व बांडी नदी क्षेत्र से कच्चे-पक्के मकान और स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। झील का दायरा बढ़ाया जाएगा। फॉयसागर पाल के पास रपट- दीवार बनाई जाएगी। मालूम हो कि इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने बांडी नदी क्षेत्र और आनासागर झील क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण की सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित की हैं।
लगाएं जनरेटर सेट देवनानी ने बिजली गुल रहने वाले इलाकों में जनरेटर लगाने के निर्देश दिए। सड़कों के पेचवर्क व मरम्मत का काम शुरू करने की बात कही। अंडरपास में एक पखवाड़े से जलभराव
बड़गांव के पास अंडरपास संख्या पांच का मामला अजमेर.खंडवा रेलवे लाइन पर पुराने बड़गांव से नए बड़गांव को जोड़ने वाला अंडरपास संख्या 5 में गत एक पखवाड़े से जलभराव है। यहां से लोगों की आवाजाही बंद होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यह जलभराव रेलवे की ओर से आसपास के खेतों में डाला जा रहा है जिससे ग्रामीणों की फसलें चौपट हो गई हैं। सितम्बर के प्रथम सप्ताह में पूर्व सरपंच घनश्याम जांगि़ड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया था जिसमें बताया गया कि रेलवे की ओर से अंडरपास के पानी को पंप के जरिए खड़ी फसलों में छोडा जा रहा है जिससे फसल खराब हो रही है। जबकि पानी को टैंकरों के जरिए अन्य स्थान पर ले जाने की मांग की अनदेखी की जा रही है।
होगी फोगिंग, मेडिकल विभाग करेगा घर-घर सर्वे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बारिश को देखते हुए घर-घर सर्वेक्षण करने, फोगिंग और पाउडर छिड़काव के निर्देश दिए। गुरूवार दोपहर सर्किट हाऊस में जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों की बैठक में कहा कि पानी के भराव क्षेत्र में फोगिंग जरूरी है। केसर बाग चौकी के पास स्थित नाले को गहरा एवं पुलिया का निर्माण कराना चाहिए। टी.बी. अस्पताल के समक्ष पुराने नाले को रिस्टोर करने, वैशाली नगर-मूक बधिर विद्यालय के समक्ष सीवरेज चैम्बर की मरम्मत, चौरसियावास तालाब से पानी की आवक के चलते पेररल लाइन डालने, तालाब के आस-पास हो रहे अतिक्रमण हटाने , फ्रेंड्स कॉलोनी की नाड़ी की दीवार का निर्माण, राममनगर सरकारी डिस्पेंसरी के पीछे बांडी नदी की क्षतिग्रस्त दीवार, कोटड़ा मार्ग को ऊंचा करने के निर्देश दिए।