इस दौरान बैंक में उसे एक व्यक्ति मिला। उसने बताया कि आप ने गलत योजना में एफडी करा दी है। इसमें ब्याज बहुत कम मिलेगा। ओमप्रकाश ने उस व्यक्ति को बैंक का कर्मचारी समझा। ओमप्रकाश ने वापस जाकर एफडी को तुड़वा कर सभी रुपए निकालकर उसे दे दिए।
युवक ने उसे एक बैंक की रसीद दी और उसकी फोटो कॉपी कराकर लाने को कहा। वह फोटो कॉपी कराकर लौटा तो युवक मौके से गायब था। ओमप्रकाश ने कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुमराह कर रुपए ले जाने का मामला दर्ज कराया।