आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों के सात पदों में से छह पद भरे जा चुके हैं। झालावाड़ के श्यामसुंदर शर्मा, जयपुर के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हरिकिशन खीचड़ और जोधपुर के शिवसिंह राठौड़ को भाजपा सरकार ने इसी वर्ष जनवरी में नियुक्ति दी थी।
जबकि आर.डी. सैनी, के.आर. बगडिय़ा और सुरजीतलाल मीणा कांग्रेस सरकार के समय सदस्य नियुक्त किए गए थे। सदस्य का एक पद लंबे समय से रिक्त चल रहा था।