यह भी पढ़ें
Crime News: परचूनी के सामान से भरे ट्रक लूट के आरोपियों से हथियार बरामद
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने साल 2017 में नरवर गांव को गोद लिया था। साल 218 में 1 अगस्त को तत्कालीन राज्यपाल कल्याण सिंह को गांव का दौरा करना था। इस दौरान तत्कालीन कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली की मृत्यु होने से राजभवन ने दौरा स्थगित कर दिया। इसके बाद कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के कामकाज पर रोक के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। यह भी पढ़ें
IAS Transfer: गुप्ता आरपीएससी सचिव, विनीता बनीं रेवेन्यू बोर्ड मैंबर
यूं टला था राज्यपाल मिश्र का दौरा…..राज्यपाल कलराज मिश्र बीते वर्ष 3 दिसंबर को दीक्षांत समारोह में आए थे। उनके नरवर गांव के दौरे में बीपीएल परिवारों की चिन्हित महिलाओं को सिलाई मशीन, दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल का वितरण और गांव में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए ऑटो देना प्रस्तावित था। लेकिन राजभवन से कार्यक्रम को मंजूरी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें
Valentine week में प्रेम संबंधों के चलते प्रेमी जोड़े ने उठाया ऐसा ख़ौफ़नाक कदमये काम कराए थे विश्वविद्यालय ने
-गांव में रखवाई पानी की पांच हजार लीटर की टंकी
-स्कूल-पंचायत भवन में रंग-रोगन
-गांव की वाटिका की चारदीवारी निर्माण
-शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम में सहयोग
यह भी पढ़ें
Pushkar News: माघ पूर्णिमा पर उमड़े श्रद्धालु , पुष्कर सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी अब गांव जाएंगे राज्यपालराज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के गोद लिए गांव जाने का फैसला किया है। इनमें महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का गोद लिया गांव नरवर शामिल है। राजभवन जल्द कार्यक्रम तय कर विश्वविद्यालय को भेजेगा। इसके अनुरूप विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन गांव में तैयारियां करेंगे।