उन्होंने कहा कि दिव्यांग में अनन्त शक्ति होती है, उन्हें हम सब को जगाना होगा। दिव्यांग होने के बावजूद सूरदास ने जो लिखा,वह साहित्य में अपनी अलग स्थान रखता है। दिव्यांग को स्कू टी वितरण किया जाना पुण्य का काम है।
राज्यपाल मिश्र ने राजसमंद सांसद दीयाकुमारी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। सांसद ने कहा कि दिव्यांग में आत्मशक्ति पैदा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना होगा। समारोह में ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, ब्यावर नगर परिषद के सभापति नरेश कनौजिया सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राज्यपाल मिश्र ने राजसमंद सांसद दीयाकुमारी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। सांसद ने कहा कि दिव्यांग में आत्मशक्ति पैदा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना होगा। समारोह में ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, ब्यावर नगर परिषद के सभापति नरेश कनौजिया सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ब्यावर-गोमती के काम को मिली स्वीकृति सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि ब्यावर-गोमती राजमार्ग के अटके हुए काम को केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है। यह कार्य टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया के दौर से गुजरने के बाद दो-तीन माह में शुरू हो जाएगा। जो लोग पदयात्रा निकाल कर वाहवाही लूटना चाह रहे हैं। वह गलत है।
सांसद ने बताया कि ब्यावर स्टेशन को अपग्रेड करने के आदेश हो गए हैं। सैनिक भर्ती दफ्तर ब्यावर में खुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा ब्रॉडगेज कार्य जल्द शुरू होगा। राजसमंद में मेडिकल कॉलेजे के लिए जमीन आवंटित हो गई। राजसमंद में गैस पाइप लाइन की स्वीकृति हो गई है। नाथद्वारा से देवगढ़ व देवगढ़ से ब्यावर तक नई रेलवे लाइन डलवाने का प्रस्ताव भेजा हुआ है। माही डेम का पानी भी राजसमंद में जल्दी लाने के प्रयास होंगे। समारोह में जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, पूर्व विधायक हरिसिंह रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया दिव्यांग नाम राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि दिव्यांग नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। पहले इन्हें विकलांग पुकारा जाता था। विकलांग कहने पर व्यक्ति में हीन भावना होती थी। फिर पीएम मोदी ने इन्हें दिव्यांग नाम से पुकारा, ताकि एेसे व्यक्तियों में किसी प्रकार की हीनभावना न हो। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि हम सभी को मिलकर एेसा वातावतरण और पर्यावरण तैयार करना होगा, जिसमें दिव्यांगजन को प्रोत्साहन और सम्मान मिले।
संविधान की प्रस्तावना और मूल कत्र्तव्यों का वाचन
संविधान की प्रस्तावना और मूल कत्र्तव्यों का वाचन
राज्यपाल मिश्र ने देश के संविधान की प्रस्तावना एवं संविधान के मूल कत्र्तव्यों का वाचन किया। राज्यपाल के साथ सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी वाचन को दोहराया। उन्होंने कहा कि हमें संविधान का पालन करना चाहिए। देश की रक्षा और सेवा का आह्वान करते हुए राज्यपाल मिश्र ने सामाजिक समरसता और भाईचारे की भावना का निर्माण करने पर जोर दिया।
25 दिव्यांगजन को स्कू टी वितरित दिव्यांग स्कू टी वितरण समारोह में 25 दिव्यांगजन को स्कू टियां दी गई। राज्यपाल मिश्र एवं सांसद दीया कुमारी ने दिव्यांगजन को स्कू टियां सौंपी। दिव्यांग सेवा भगवत सेवा
राज्यपाल मिश्र ने अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि देवरिया क्षेत्र में गरीबी और अन्य कारणों से काफी संख्या में दिव्यांगजन थे। उनके उपचार के लिए कई बार शिविर लगाए गए। इससे उनके जीवन स्तर में बदलाव आया। दिव्यांग सेवा भगवत सेवा के समान है।
हैलिपैड पर की अगवानी समारोह से पूर्व राज्यपाल मिश्र हेलीकॉपर से श्रीसीमेंट के हैलीपैड पहुंचे। यहां जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक संजीब नार्जरी, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, एसडीओ जसमीतसिंह संधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर हीरालाल मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, श्रीसीमेंट के संजय मेहता, अरविंद खींचा, विनय सक्सेना, निरज शर्मा एवं श्याम शर्मा समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ब्यावर बने जिला
विधायक शंकरसिंह रावत ने कहा कि ब्यावर को जिला बनाया जाए। यह मांग बरसों पुरानी है। नगर परिषद के सभापति नरेश कनौजिया ने ब्यावर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया।
विधायक शंकरसिंह रावत ने कहा कि ब्यावर को जिला बनाया जाए। यह मांग बरसों पुरानी है। नगर परिषद के सभापति नरेश कनौजिया ने ब्यावर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया।