scriptGood News: लम्पी स्किन डिजीज का वैक्सीन तैयार, 21 से होगी सप्लाई | Good News: Lumpi Skin disease vaccine prepare in country | Patrika News
अजमेर

Good News: लम्पी स्किन डिजीज का वैक्सीन तैयार, 21 से होगी सप्लाई

इंडियन इम्यूनोलॉजिकल ने किया है टीका तैयार । राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड भेजेगा विभिन्न प्रांतों में।

अजमेरAug 10, 2022 / 05:42 pm

raktim tiwari

लम्पी स्किन डिजीज का वैक्सीन तैयार, 21 से होगी सप्लाई

लम्पी स्किन डिजीज का वैक्सीन तैयार, 21 से होगी सप्लाई

रक्तिम तिवारी.

देश में गायों के लिए जानलेवा बनी लम्पी स्किन डिजीज का वैक्सीन तैयार हो गया है। इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड ने टीका बनाया है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड देशभर में करीब 30 लाख टीके की सप्लाई पहुंचाएगा। अजमेर सहित सहित विभिन्न डेयरी को टीका मिलेगा।

राजस्थान, गुजरात, पंजाब मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में लम्पी स्किन डिजीज से बड़ी संख्या में गायों व बकरियों की मौत हो रही है। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 30 प्रतिशत गाय लम्पी रोग से ग्रसित हैं। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार किया है।

टेस्टिंग का काम पूरा

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड ने टीका की टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन राज्यमंत्री संजीव बालियान, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और अन्य को इसकी रिपोर्ट सौंपी गई है।

30 लाख टीकों की होगी सप्लाई

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड 21 अगस्त से लम्पीवैक्स की सप्लाई शुरू करेगा। राजस्थान, गुजरात, पंजाब, मध्यप्रदेश में विभिन्न डेयरी और पशु चिकित्सालयों में इसकी सप्लाई पहुंचाई जाएगी। देशभर में फिलहाल 30 लाख टीकों की सप्लाई होगी।

दुग्ध उत्पादन पर नहीं असर

अजमेर सरस डेयरी विभिन्न ग्रामीण-शहरी क्षेत्र की डेयरियों-पशुपालकों से 2 लाख 60 हजार लीटर दूध का संग्रहण करता है। लम्पी स्किन डिजीज बीमारी से दूध उत्पादन अथवा संग्रहण पर असर नहीं पड़ा है। डेयरी में रोजाना 2 लाख 45 हजार लीटर दूध पहुंच रहा है। पशुपालकों ने राखी और अन्य त्यौंहारों के चलते सप्लाई कम की है।

पशुओं के लिए सतर्कता

अजमेर डेयरी और पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को लम्पी संक्रमित गायों को अलग रखने, स्वच्छता, वेटेनेरी, आयुर्वेद और अन्य उपचार कराने की सलाह दी है।

विभिन्न डेयरी को मिलेगा

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड देशभर में वैक्सीन की सप्लाई शुरू करेगा। अजमेर सहित सहित विभिन्न डेयरी को टीका मिलेगा। इसको लेकर बातचीत हो गई है।

– रामचंद्र चौधरी, अध्यक्ष अजमेर डेयरी

Hindi News / Ajmer / Good News: लम्पी स्किन डिजीज का वैक्सीन तैयार, 21 से होगी सप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो