कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार सुबह 11.30 बजे क्रूज का लोकार्पण किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जलदाय मंत्री सुरेश सिंह रावत, विधायक अनिता भदेल, महापौर ब्रजलता हाड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी भी मौजूद रहे।
ई-क्रूज में एक साथ बैठ सकेंगे 150 लोग
बता दें कि अजमेर में देश के पहले ई-क्रूज का संचालन शुरू हुआ है। इसमें 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। प्रथम व द्वितीय तल पर 75-75 लोग बैठ सकेंगे। इसकी लंबाई 22 मीटर व चौड़ाई 8 मीटर है। झील का एक चक्र 45 मिनट में पूर्ण होगा। यह भी पढ़ें