जिला परिषद सीईओ निकया गोहाएन ने बताया कि1 अप्रेल 2017 से नियोजित होने वाले श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी दर 192 रुपए एवं मेट को 206 रुपए प्रति दिवस की बढ़ोतरी की गई है। पूर्व में नरेगा योजना में नियोजित होने वाले श्रमिकों को न्यूनतम मजूदरी 181 एवं मेट को 193 रुपए की दरों से भुगतान किया जा रहा था।