अजमेर

Ajmer News : दवाओं की कमी से अब नहीं जाएगी मरीजों की जान

Good News : अजमेर में एक नया नवाचार। दवाइयों की कमी से अब किसी भी मरीज की जान नहीं जाएगी। दवा ख़रीद प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।

अजमेरJan 13, 2025 / 12:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Good News : अब किसी मरीज की जान दवाइयों की कमी से नहीं जाएगी। अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में दवाइयों की कमी एवं अनुपलब्धता से अब किसी मरीज के इलाज में देरी नहीं होगी। ना दवाइयों की कमी से जान जाएगी। दवाइयों की कमी पर खरीद की जटिल प्रक्रिया को आसान एवं पारदर्शी बना दिया है ताकि जैसे ही दवा कम हो तो त्वरित खरीद हो सके।

दवा खरीद प्रक्रिया को बनाया सरल

अस्पताल के मुख्य लेखाधिकारी भागीरथ सोनी की पहल पर अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे ने मरीजों के उपचार एवं दवाइयों की कमी होने पर जल्द खरीद करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। इसके लिए आरटीपीपी रुल्स 3 के तहत स्थायी क्रय समितियां बनाई गई है। दो समितियां बनाई हैं जिनकी स्वीकृति राशि की सीमा तय की गई है। पूर्व में दवा व उपकरण खरीद के लिए हर बार नई समिति गठित की जाती थी। मुख्य क्रय समिति दो लाख से अधिक की समस्त ख़रीद कर सकेगी।
यह भी पढ़ें
Rajasthan News : खाद्य सुरक्षा योजना पर नया अपडेट, अब अस्थायी तौर पर हटेंगे नाम, इस डेट तक है अंतिम मौका

टेंडरों की व्यापक पब्लिसिटी के लिए विशेष पहल

टेंडर प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में टेंडरों की व्यापक पब्लिसिटी के लिए विशेष पहल की गई है। हर टेंडर की एक कॉपी राजस्थान के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, बड़े अस्पतालों, राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन आदि को भेजी जाएगी। अभी तक ऐसा नहीं होता था। अभी कई टेंडरों में एक फर्म ही आती थी। अब अधिक फ़र्में आएंगी। ज़्यादा पब्लिसिटी होने से सस्ती दवाइयां व सामान मिलेगा।

संबंधित विभागों से रिपोर्ट व सुझाव आमंत्रित

संबंधित विभागों से रिपोर्ट व सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। अभी क़रीब 50 से अधिक आइटम व दवाइयां रिजेंट्स आदि प्रोप्राइटरी की श्रेणी में हैं, जो कि मोनोपॉली वाले हैं। इनका सप्लायर कोई ना कोई एक ही है, जिनसे बिना टेंडर सिंगल सोर्स के तहत करोड़ों रुपए की सालाना ख़रीद होती है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में कुदरत का करिश्मा, पहले ही प्रसव में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म

विभागाध्यक्षों को भी दिए अधिकार

जेएलएन अस्पताल के 50 से अधिक हेड्स को अपनी आवश्यकता के अनुसार 50 हज़ार तक के खर्चे व ख़रीद के अधिकार दिए गए हैं। ताकि किसी विभाग का कोई काम रुके नहीं। यही नहीं अस्पताल के सभी रिपेयर व मेंटेनेंस के कार्य को अजमेर विकास प्राधिकरण से करवाने के लिए पत्र भी भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन की कवायद, विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

Hindi News / Ajmer / Ajmer News : दवाओं की कमी से अब नहीं जाएगी मरीजों की जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.