scriptGood News : अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मिला विस्तार, जानेंगे तो होंगे खुश | Good News Ajmer Delhi Vande Bharat Express train Railway gets extension know you will be happy Rewari Gurugram Chandigarh | Patrika News
अजमेर

Good News : अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मिला विस्तार, जानेंगे तो होंगे खुश

Ajmer Delhi Vande Bharat Express Train Extension : अजमेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के विस्तार मंजूरी दे दी गई है। ट्रेन की नई समय सारणी जल्द जारी कर दी जाएगी। जानें मामला क्या है?

अजमेरNov 17, 2023 / 02:36 pm

Sanjay Kumar Srivastava

vande_bharat.jpg

Ajmer Delhi Vande Bharat Express train

Good News : राजस्थान में मौजूदा वक्त में तीन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। इनमें एक अजमेर वाया जयपुर दिल्ली, दूसरी जोधपुर से गुजरात के साबरमती और तीसरी उदयपुर से जयपुर के बीच संचालित हो रही है। एक नई खुशखबर। अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के विस्तार को मंजूरी दे दी गई है। अब वे यात्री जो अजमेर से ट्रेन के जरिए कम समय में पंजाब जाना चाहते हैं उनके लिए लिए अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुफीद साबित होगी। राजस्थान के अजमेर से पंजाब जाने वाले यात्री अजमेर, जयपुर और दिल्ली से चंडीगढ़ का अब सीधा सफर कर पाएंगे। इसका फायदा गुरुग्राम के अलावा अलवर के यात्रियों को भी मिलेगा। ऐसी संभावना है कि राजस्थान को दो वंदे भारत ट्रेनें और मिल सकेगी।

चंडीगढ़ विस्तार की डेट फाइनल नहीं

अजमेर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6.55 मिनट पर रवाना होगी। दोपहर 2.45 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। फिर उसी दिन चंडीगढ़ से रवाना होगी। दिल्ली, जयपुर होते हुए वापस अजमेर पहुंचेंगी। रेलवे की जानकारी के अनुसार वंदे भारत की स्पीड में मामूली इजाफा किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अभी तक इसके चंडीगढ़ विस्तार की डेट फाइनल नहीं की है।

यह भी पढ़ें – रेलवे का तोहफा, तीन जोड़ी ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर होगा ठहराव

कम समय में तय हो सकेगी चंडीगढ़ की दूरी

अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार चंडीगढ़ तक करने के बारे में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि प्रस्ताव पिछले महीना रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है। वंदे भारत ट्रेन से रेवाड़ी व गुरुग्राम के ट्रेन यात्रियों का सीधा-जुड़ाव चंडीगढ़ से हो जाएगा। कम समय में चंडीगढ़ की दूरी तय हो सकेगी।

यह भी पढ़ें – Indian Railway : स्पेशल ट्रेनों के बारे में देरी से मिलने वाली सूचना से यात्री परेशान, रेलवे से नई मांग

Hindi News / Ajmer / Good News : अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मिला विस्तार, जानेंगे तो होंगे खुश

ट्रेंडिंग वीडियो