अजमेर

Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी पर हो रही वाहनों की जबरदस्त बुकिंग, इस शहर में 10 करोड़ रुपए के बिक सकते हैं वाहन

Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी पर परपरानुसार पूजा-अर्चना के अलावा कारोबार भी खूब होता है। लिहाजा बाजारों में भी उत्साह बना हुआ है। गणेश चतुर्थी पर वाहनों की जबरदस्त बुकिंग हो रही है।

अजमेरSep 06, 2024 / 11:51 am

Sanjay Kumar Srivastava

गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी पर परपरानुसार पूजा-अर्चना के अलावा कारोबार भी खूब होता है। लिहाजा बाजारों में भी उत्साह बना हुआ है। खासतौर पर दोपहिया, चौपहिया, तिपहिया वाहनों की बुकिंग बढ़ गई है। इस बार नए फीचर्स, अच्छे माइलेज वाले वाहनों की मांग ज्यादा है। दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बुकिंग भी हो रही है। अजमेर में करीब 10 करोड़ के वाहन बिक्री की उमीद है।

कार बाजार

दिवाली फेस्टिव सीजन से पहले गणेश चतुर्थी पर वाहनों की बिक्री ज्यादा होती है। ऐसे में लोग बुकिंग में जुटे हैं। कारों में एसयूवी और मिनी एसयूवी की डिमांड ज्यादा है। कारों की कुल मांग में करीब 50 फीसदी कॉपेक्ट एसयूवी की है। इनकी कीमत 8 से 25 लाख रुपए तक है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना का नाम बदला, आदेश जारी

Ganesh Chaturthi

बाइक और स्कूटर बाजार

कार और बाइक-स्कूटर बाजार 75-35 का है। यानि 100 में से 75 दोपहिया और 25 कार बिकती हैं। मोटर साइकिल में 100, 110 और 125 सीसी की मांग बनी हुई है। स्कूटर में 110 सीसी की मांग ज्यादा है। 125 सीसी स्कूटर को लेकर लोग पूछताछ में जुटे हैं।
Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi

अनुमानित वाहन कारोबार

1- दोपहिया – 5 करोड़।
2- तिपहिया – 2 से 5 करोड़।
3- चौपहिया – 5 करोड़।
4- ईवी – 1 से 1.50 करोड़।

यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : कांग्रेस सरकार का एक और फैसला बदलेगा! रिव्यू रिपोर्ट सरकार को भेजी, जल्द होगा फैसला

Hindi News / Ajmer / Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी पर हो रही वाहनों की जबरदस्त बुकिंग, इस शहर में 10 करोड़ रुपए के बिक सकते हैं वाहन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.