कार बाजार
दिवाली फेस्टिव सीजन से पहले गणेश चतुर्थी पर वाहनों की बिक्री ज्यादा होती है। ऐसे में लोग बुकिंग में जुटे हैं। कारों में एसयूवी और मिनी एसयूवी की डिमांड ज्यादा है। कारों की कुल मांग में करीब 50 फीसदी कॉपेक्ट एसयूवी की है। इनकी कीमत 8 से 25 लाख रुपए तक है। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना का नाम बदला, आदेश जारी
बाइक और स्कूटर बाजार
कार और बाइक-स्कूटर बाजार 75-35 का है। यानि 100 में से 75 दोपहिया और 25 कार बिकती हैं। मोटर साइकिल में 100, 110 और 125 सीसी की मांग बनी हुई है। स्कूटर में 110 सीसी की मांग ज्यादा है। 125 सीसी स्कूटर को लेकर लोग पूछताछ में जुटे हैं।अनुमानित वाहन कारोबार
1- दोपहिया – 5 करोड़।2- तिपहिया – 2 से 5 करोड़।
3- चौपहिया – 5 करोड़।
4- ईवी – 1 से 1.50 करोड़। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : कांग्रेस सरकार का एक और फैसला बदलेगा! रिव्यू रिपोर्ट सरकार को भेजी, जल्द होगा फैसला