दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि मुफ्त कोचिंग अक्टूबर के अंतिम पखवारे में शुरू कर देंगे। कोशिश रहेगी कि 50 सीटों के लिए 25 छात्राएं और 25 छात्रों का चयन किया जाए। उन्होंने बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय से इस संबंध में बजट की मांग की जाएगी। वहां से बजट उपलब्ध नहीं होता है तब तक दरगाह कमेटी स्वयं के खर्चे पर कोचिंग क्लासेज चलाएगी।
पिछले दिनों सेंट्रल हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मकसूद अहमद अजमेर आए। उन्होंने भी दरगाह कमेटी से इस संबंध में जानकारी ली। दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी के मुम्बई स्थित मुख्यालय में सिविल सेवा के मुस्लिम प्रतिभागियों को पिछले सात साल से कोचिंग दी जा रही है। इसे देखते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलाल मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की इच्छा है कि सभी राज्यों में इस तरह की व्यवस्था की जाए। दरगाह कमेटी ने इस संबंध में प्रस्ताव बना कर भेजा था। इसके सकारात्मक संकेत मिले हैं, जल्द ही अजमेर में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
READ MORE: बुर्के में पहुंचीं अभिनेत्री शिवानी, दरगाह में कराया मैकअप दरगाह बाजार को चौड़ा करने के लिए करेंगे बात कमेटी अध्यक्ष पठान ने बताया कि दरगाह बाजार में दुकानों के आगे हो रखे अतिक्रमण को हटानेे लिए मोहर्रम के बाद जिला प्रशासन से बातचीत की जाएगी। इससे दरगाह बाजार चौड़ा होगा और जायरीन को आवाजाही में सुविधा होगी। दरगाह बाजार में मार्बल बिछाने का कार्य भी इसके बाद ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दरगाह में होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत जल्द कर दी जाएगी। कायड़ विश्राम स्थली में डोरमेंट्री निर्माण के लिए राज्यसभा सांसदों से भी राशि मांगी जाएगी।