एंट्री ट्राइसी ग्रुप सर्विस लि. के प्रतिनिधि ने की थी शिकायत थानाप्रभारी शमशेर खां ने बताया कि एंट्री ट्राइसी ग्रुप सर्विस लि. के प्रतिनिधि कंवलजीत ने पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा को मूंदड़ी मोहल्ला में एक दूकान पर असली घडिय़ों के नाम पर नकली बेचने की शिकायत दी थी। एसपी के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने मूंदड़ी मोहल्ला आहता मोहल्ला स्थित नीलमकल वॉच कम्पनी पर दबिश दी।
पुलिस ने यहां डीजल, अरमानी, फॉर्सिल कम्पनी के नाम से बेची जा रही 338 घडिय़ां बरामद की। पुलिस ने स्टोर संचालक अजय नगर निवासी रमेश बगतानी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट में प्रकरण दर्जकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
मूंदड़ी मोहल्ला, डिग्गी बाजार में हडक़म्प थानाप्रभारी खां ने बताया कि पूर्व में भी मूंदड़ी मोहल्ला आहता मोहल्ला में तीन माह पहले भी नकली घडिय़ों के अवैध कारोबार की कार्रवाई की थी। हालांकि पूर्व में घंडिय़ों की संख्या हजारों में थी। मंगलवार की कार्रवाई से मूंदड़ी मोहल्ला, डिग्गी बाजार में हडक़म्प मच गया।