scriptform process: भरे ऑनलाइन फार्म, स्टूडेंट्स की नजर अब रिजल्ट पर | form process: students and aspirants apply online | Patrika News
अजमेर

form process: भरे ऑनलाइन फार्म, स्टूडेंट्स की नजर अब रिजल्ट पर

form process: सीबीएसई, एमडीएस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और आरपीएससी के अभ्यर्थी रहे बिजी। अंक गणना, आपत्तियों और प्रवेश के लिए दिए आवेदन।

अजमेरJul 24, 2019 / 08:52 am

raktim tiwari

online application process

online application process

अजमेर

हजारों विद्यार्थियों (students)और अभ्यर्थी (aspirants) हाल में काफी व्यस्त रहे। एक तरफ विद्यार्थियों ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फार्म भरे। वहीं सीबीएसई (cbse) में विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा की अंक गणना और राजस्थान लोक सेवा आयोग में अभ्यर्थियों ने उत्तर कुंजी पर आपत्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, जनसंख्या अध्ययन, रिमोट सेंसिंग, पर्यावरण विज्ञान, कम्प्यूटर, प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री, कॉमर्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पुस्तकालय विज्ञान, योग, खाद्य एवं पोषण, विधि, हिन्दी और अन्य कोर्स (course)संचालित है। तयशुदा कार्यक्रम के तहत इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश (admission) के लिए विद्यार्थियों ने फार्म (form) भरे।
उत्तर कुंजी पर दी आपत्तियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 27 से 31 मई तक सहायक नगर नियोजक संवीक्षा परीक्षा (नगर नियोजन विभाग), सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (एग्रीकल्चर केमिस्ट्री), बॉटनी, प्लांट पैथेलॉजी (कृषि विभाग) एंव सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा (कृषि विभाग) प्रथम और द्वितीय पेपर-2018 कराई थी। इनकी उत्तरकुंजी (answer key) पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति (online grievance) दे चुके हैं। अब उनकी नजर आपत्ति के निस्तारण (grievance solve)पर टिकी हैं।
अंक गणना के लिए आवेदन
सीबीएसई की बारहवीं की पूरक परीक्षा-2019 में शामिल विद्यार्थी अंक गणना (re-total) के लिए 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन (online form) दिए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के मुताबिक अंकों की गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि निकल चुकी है। अब स्टूडेंट्स की कॉपी (copies) चेक कर उन्हें ई-मेल अथवा डाक के जरिए सूचना भेजी जाएगी।
नवीन वर्गीकरण जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा)-2018 के तहत नवीन वर्गीकरण (new classication) जारी किया है। सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा)-2018 का भर्ती विज्ञानपन पिछले साल 9 अप्रेल को जारी हुआ था। कार्मिक विभाग के 23 जून 2019 के पत्रानुसार प्रक्रियाधीन भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग (mbc) को पांच प्रतिशत आरक्षण (reservation)संबंधित प्रावधान लागू किया गया है। आयोग ने विभाग से प्राप्त नवीन संशोधित वर्गीकरण (वर्गवार) के तहत 322 अधिसंख्यक पद शामिल करते हुए सूचना जारी की है। अभ्यर्थी वेबसाइट (website) पर इसका अवलोकन कर सकते हैं। मालूम हो कि आयोग ने हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू और सिंधी विषय के लिए यह परीक्षा कराई है।

Hindi News / Ajmer / form process: भरे ऑनलाइन फार्म, स्टूडेंट्स की नजर अब रिजल्ट पर

ट्रेंडिंग वीडियो