अजमेर

विदेशी कम्पनी ने उठाया जिम्मा, बनाया सॉफ्टवेयर अब नगर निगम को सिखाएंगे यह काम

कर और राजस्व वसूली में पिछड़ रहे नगर निगम को अब अमरीकी कम्पनी खजाना भरने के गुर सिखाएगी। कम्पनी अजमेर की भौगोलिक, आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन कर करों का आधारभूत ढांचा तैयार कर सॉफ्टवेयर बनाएगी।

अजमेरJun 01, 2017 / 12:09 pm

raktim tiwari

nagar nigam ajmer

कर और राजस्व वसूली में पिछड़ रहे नगर निगम को अब अमरीकी कम्पनी खजाना भरने के गुर सिखाएगी। कम्पनी अजमेर की भौगोलिक, आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन कर करों का आधारभूत ढांचा तैयार कर सॉफ्टवेयर बनाएगी। यह सॉफ्टवेयर निगम को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। जल्द ही नगर निगम और अमरीका की थामसन रायटर्स केपीएमजी कसंलटेंट के बीच एमओयू होगा। प्रयोग सफल रहा तो पूरे राजस्थान में इसे लागू किया जाएगा।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष-2013 में अमरीका यात्रा के दौरान अजमेर, इलाहबाद और विशाखापट्टनम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एग्रीमेंट हुआ। इसके तहत नए प्रोजेक्ट के लिए रोड मैप तैयार किए गए। यूएसटीडीए (यूनाइटेड स्टेट ट्रेड एंड डवलपमेंट एजेंसी) की ओर से वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान भारत सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी की जारी की गई दूसरी सूची में अजमेर का चयन किया गया।

 यूएसटीडीए की थामसन रायटर्स केपीएमजी कंसलटेंट और अजमेर नगर निगम के बीच शीघ्र एग्रीमेंट होगा। इसके तहत वह स्थानीय नगर निकाय की आय में बढ़ोतरी करने, कर संग्रहण में पिछडऩे आदि के कारणों की जानकारी लेकर आवश्यतानुसार सॉफ्टवेयर तैयार करेगी। इससे निगम की आय में बढ़ोतरी होगी। यह सॉफ्टवेयर अजमेर नगर निगम को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

Hindi News / Ajmer / विदेशी कम्पनी ने उठाया जिम्मा, बनाया सॉफ्टवेयर अब नगर निगम को सिखाएंगे यह काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.