– पत्रिका फुटपाथ अभियान -लोगों को चलना पड़ रहा सड़क पर दुकानों के आगे फुटपाथ पर खुले धंधे अजमेर.शहर में कई सालों बाद सड़कें बनने से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली लेकिन अब भी सड़कों पर राहगीरों के लिए राहत नहीं है। सरकारी आदेशों में सीमेंट ब्लॉक का फुटपाथ बनाने के निर्देशों के बावजूद आदेशों […]
- पत्रिका फुटपाथ अभियान
-लोगों को चलना पड़ रहा सड़क पर
दुकानों के आगे फुटपाथ पर खुले धंधे
अजमेर.शहर में कई सालों बाद सड़कें बनने से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली लेकिन अब भी सड़कों पर राहगीरों के लिए राहत नहीं है। सरकारी आदेशों में सीमेंट ब्लॉक का फुटपाथ बनाने के निर्देशों के बावजूद आदेशों की पालना नहीं हो रही। फुटपाथ खाली नहीं रहने से लोगों को मुख्य मार्ग पर चलने को विवश होना पड़ रहा है।शहर के व्यस्त बाजारों कचहरी रोड, स्टेशन रोड, पीआर मार्ग, आगरा गेट, मदार गेट, पड़ाव, केसरगंज, सहित बाहरी क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों के बाजारों में फुटपाथ नदारद हैं। फुटपाथ पर कई तरह से कब्जे किए गए हैं। इनमें दुकानदारों के काउंटर, सामान, पान केबिन, चाय की थडि़यां लगी रहती हैं। इससे इन क्षेत्रों से गुजरने वाले लोगों को मुख्य सड़क से गुजरना पड़ता है।
नई सड़क के साथ बनाए जा रहे फुटपाथ अनुपयोगी
कचहरी रोड पर हाल ही कई सालों बाद सड़क का डामरीकरण करने के बाद सीमेंट ब्लॉक लगा कर फुटपाथ बनाने का काम आधा-अधूरा किया गया है। कई जगह ब्लॉक लगा दिए गए हैं जबकि कुछ स्थानों पर लगना शेष हैं। लेकिन इसी बीच यहां अतिक्रमण हो गए हैं। कुछ जगह दुपहिया वाहन व कारों की पार्किंग शुरू हो गई है।
दुकानदारों ने रखा सामान
गांधी भवन के पास कुछ दुकानदारों ने फुटपाथ पर ही धंधा शुरू कर दिया है। ग्राहकों के वाहन खड़े होने से मार्ग और संकरा हो जाता है।