ऐसा ही एक मामला सामने आया है खानपुरा क्षेत्र में। यहां रह रहे चांद मोहम्मद ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थिति कंट्रोल रूम में बार-बार फोन कर स्वयं के पास खाना नहीं होना बताते हुए मदद मांगी। दोबार फोन कर कहा कि मैं भूख से मर dying of hunger रहा हूं,मेरे मरने के बाद सहायता पहुंचेगी क्या। अतिरिक्त जिला कलक्टर adm हीरालाल मीणा ने बताया कि रसद विभाग टीम को आवश्यक सामग्री लेकर चांद मोहम्मद के घर भेजा। इस दौरान जांच में रसोईkitchen में पर्याप्त आटाFlour -चावलrice व अन्य सामग्री भरी हुई है। फ्रिज fridge भी चिकन chicken से भरा हुआ है। घर भी स्वंय का है घर में मोटर साईकिल,गैस कनेक्शन,फ्रिज,कूलर जैसी वस्तुओं के होने से सम्पन्न। प्रशासन ने अब चांद मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।
बुलट से आया 20 पैकेट ले गया
बुलट से आया 20 पैकेट ले गया
शुक्रवार को एक व्यक्ति स्वयं को जरूरत मंद बता बुलट मोटर साइकिल से आया तथा 15-20 फूड पैकेट ले गया। जब ऐसे लोग जरूरतमंदों के हक का निवाला खाएंगे तो असली जरूरतमंद तक मदद कैसे पहुंचेगी।