यह है मामलानसीराबाद सदर थाना पुलिस ने 25 दिसम्बर 2014 को झड़वासा पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कर एक वाहन को रोका। वाहन की तलाशी में दो कट्टे में 38 व 36 किग्रा कुल 76 किग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज करते हुए गैंदालाल, विक्रम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ 8/15 व 8/25 मादक पदार्थ अधिनियम में चालान पेश किया।