कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की ओर से अब तक जिले में करीब 3200 व्यक्तियों को होम आइसोलेट व क्वारंटाइन किया गया है। यह वे व्यक्ति हैं जो विदेश, राज्य से बाहर, भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव अधिक होने के बाद अजमेर आए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि अजमेर में बाहर से आने वाले एवं होम क्वारंटाइन की चेतावनी वाले ऐसे करीब 3200 लोगों को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलेट किया गया है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से करीब 6000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।