अजमेर

किशनगढ़ में दो ट्रेलरों में टक्कर के बाद लगी आग; एक जिंदा जला

Kishangarh Fire Accident: जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम जयपुर की ओर से आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर को पीछे से यू टर्न ले रहे टाइल्स से भरे अन्य ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई और टक्कर मारने वाले ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया।

अजमेरJan 29, 2025 / 08:37 pm

Nirmal Pareek

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर)। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम जयपुर की ओर से आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर को पीछे से यू टर्न ले रहे टाइल्स से भरे अन्य ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई और टक्कर मारने वाले ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया। कोयले से भरे ट्रेलर में सवार दो जने गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे दोनों जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आग लगने से दोनों ट्रेलर जल गए और हाइवे के दोनों तरफ करीब 8-8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुर्घटना के बाद करीब साढ़े तीन घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा और पुलिस यातायात सुचारू करने में जुटी रही। वहीं दुर्घटना में एक ट्रेक्टर-ट्रॉली भी चपेट में आ गई, जिसमें सवार दो जने चोटिल हुए हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान अजमेर जिले के सराना गांव निवासी बिलाल मोहम्मद (26) के रूप में की है।

तीन अजमेर रेफर, एक किशनगढ़ में भर्ती

कोयले से भरे ट्रेलर में सवार भरतपुर निवासी हनीफ (40), राशिद (25) बुरी तरह झुलस गए, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार किशनगढ़ के समीप खातोली निवासी रामचंद्र (17) एवं देवाराम (21) चोटिल हो गया। इनमें हनीफ, राशिद व देवाराम को अजमेर रेफर कर दिया, जबकि रामचंद्र को किशनगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पहले भी हो चुके हैं भीषण हादसे

गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2024 को जयपुर-अजमेर हाईवे के भांकरोटा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ था, जब 18 टन एलपीजी गैस से भरा टैंकर ब्लास्ट हो गया था। उस हादसे में 20 लोगों की मौत हुई थी और 35 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए थे। इसके अलावा, आसपास की कई फैक्ट्रियों और दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ था।
यह भी पढ़ें

जयपुर के SMS अस्पताल के निर्माणाधीन आयुष्मान टॉवर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू; देखें VIDEO

Hindi News / Ajmer / किशनगढ़ में दो ट्रेलरों में टक्कर के बाद लगी आग; एक जिंदा जला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.