read more:
Rain in ajmer : शहर में कई जगह सडक़ों पर भरा पानी स्टेशन रोड पर यूको बैंक की शाखा है। यहां शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। इससे सायरन (siron)बजने लगा। सायरन की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी (security persons) और लोग दौड़े। लेकिन बैंक शाखा का शटर (shutter) बंद था। तत्काल दमकल और क्लाक टावर थाना पुलिस को सूचना दी गई। इस पर थानाधिकारी सूर्यभान सिंह और पुलिसकर्मी मौके पहुंचे। इस दौरान बैंक अधिकारी (bank officials) भी पहुंच गए।
read more:
पुष्कर-मेड़ता रेलवे ट्रेक व अजमेर-सवाईमाधोपुर लाइन बिछाने की जगी उम्मीद यूं पाया आग पर काबूफायर कर्मी तत्काल शटर और चैनल गेट (channel gate) खुलवाकर शाखा में दाखिले हुए। यहां एयर कंडीशनर और कुछ सामान में आग लगी हुई थी। फायरकर्मियों
(fire mans) ने करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। धुआं होने से वास्तविक नुकसान (exact loss) की जानकारी नहीं मिल पाई है।
read more:
Attack: चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी, फिल्मी स्टाइल में पीट गए हमलावर लोगों को हटाया दूरआगजनी
(fire) की खबर फैलते ही लोग, वाहन चालक बैंक शाखा के आसपास जमा हो गए। थानाधिकारी सूर्यभान सिंह और पुलिसकर्मियों (police cops) ने लोगों को हटाया। बेहद व्यस्त और भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र होने से पुलिसकर्मियों को ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ी।
read more:
UPSC EXAM NEWS : यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग अगले महीने आगजनी….फैक्ट फाइल-1 जून को ब्यावर रोड अनाज मंडी में तेल गोदाम धधक उठा था। इससे लाखों रुपए के तेल के पीपे जलकर खाक हो गए। इससे पहले मई एक निजी कार कंपनी के टायर प्लांट में भी आग लग गई थी।
-21 जुलाई को नया बाजार में मुरारी बंसल की ज्वैलर्स की दुकान में आग लग गई थी। दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया था।
प्रथम दृष्टि से शॉर्ट सर्किट से बैंक शाखा में आग लगना सामने आया है। वास्तविक नुकसान का आकलन जल्द होगा।
के .के. जैन, चीफ मैनेजर यूको बैंक राजा साइकिल ब्रांच