अजमेर

Financial crisis: फिलहाल टला एमडीएस यूनिवर्सिटी का संकट

Financial crisis: शिक्षकों, अधिकारियों और कार्मिकों को जुलाई से वेतन-भत्ते मिल सकेंगे।

अजमेरJun 28, 2019 / 09:23 am

raktim tiwari

dean committee pass budget

अजमेर
महर्षि दयानंद सस्वती विश्वविद्यालय की डीन कमेटी ने जुलाई से सितंबर तक का लेखानुदान पारित कर दिया है। इसके अलावा प्रवेश कार्यक्रम को मंजूरी दी है। लेखानुदान पारित होने से शिक्षकों, अधिकारियों और कार्मिकों को जुलाई से वेतन-भत्ते मिल सकेंगे।
कुलपति के कामकाज पर पाबंदी
विश्वविद्यालय में प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए सालाना लेखानुदान पारित किया जाता है। लेखानुदान में संभावित परीक्षात्मक आय, वेतन-भत्ते, विभिन्न मद में खर्चे शामिल होते हैं। इसके लिए कुलपति ही अधिकृत होते हैं। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के कामकाज पर हाईकोर्ट की पाबंदी के चलते वार्षिक लेखानुदान पारित नहीं हो पाया। राजभवन ने बीती मार्च में स्टाफ की तनख्वाह और भत्तों सहित पेंशन की स्वीकृति के लिए डीन कमेटी को अधिकृत किया। कमेटी के अप्रेल से जून तक का लेखानुदान पारित करने के बाद ही स्टाफ को वेतन-भत्ते मिल पाए हैं।
यह भी पढ़ें

New Admission: दूसरी यूनिवर्सिटी निकली आगे, अजमेर सबसे फिसड्डी

पारित किया तीन माह का बजट

डीन कमेटी को जुलाई से सितंबर की तनख्वाह, भत्तों और पेंशन स्वीकृति के लिए फिर लेखानुदान पारित करना पड़ेगा। कमेटी में प्रो. प्रवीण माथुर, प्रो. शिवदयाल सिंह और कार्यवाहक कुलसचिव भागीरथ सोनी शामिल है। कमेटी की बैठक हुई। इसमें लेखानुदान को मंजूरी दी गई। मालूम हो कि सरकार से विश्वविद्यालय को ग्रांट के रूप में 7.40 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

RAS Main: आपका शत्रु आपका सबसे बड़ा मित्र है समझाइए!

Hindi News / Ajmer / Financial crisis: फिलहाल टला एमडीएस यूनिवर्सिटी का संकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.