शहर से जाने को तैयार नहीं ट्रांसपोर्टर ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने प्राधिकरण से ब्यावर रोड ट्रांसपोर्ट नगर में रियायती दर पर व्यावसायिक भूखंड हथिया रखे हैं वहीं वे शहर के बीच संचालित अपने कारोबार को ट्रांसपोर्ट नगर लेकर जाने को तैयार नहीं है। ट्रांसपोर्ट नगर पड़ाव, केसरगंज, ब्लू केसल तथा कवंडसपुरा से संचालित है। यहां दिनभर ट्रांसपोर्ट वाहनों, ठेलों तथा सड़क किनारे सामान पड़ा रहता है। इससे यातायात बाधित होता है तथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में स्टेशन रोड पर एलीवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है ऐसे में यातायात पुलिस ने टे्रफिक को केसरगंज व पड़ाव की ओर डायवर्ट किया हुआ है। यातायात वन- वे है लेकिन ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के कारण जाम के हालत बनते हैं। लॉक डाउन के दौरान पूर्व में यातायात पुलिस ने ट्रासंपोर्ट कारोबारियों के वाहनों का प्रवेश रोक दिया था लेकिन अब बेखौफ भारी वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं। इससे प्रदूषण के साथ ही जाम की परेशानी भी झेलनी पड़ रही है।