अजमेर

दबंग गर्ल-३ का नहीं हुआ दीदार, प्रशंसक करते रहे इंतजार

फिल्म दबंग-3 के एक गाने की शूटिंग करने मार्बल मंडी एरिया स्थित डम्पिंग यार्ड आई अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, अभिनेता सलमान खान के हमशक्ल (डूप्लीकेट) ने भी फिल्माए कई दृश्य

अजमेरAug 22, 2019 / 01:51 am

suresh bharti

दबंग गर्ल-३ का नहीं हुआ दीदार, प्रशंसक करते रहे इंतजार

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध मार्बल एरिया किशनगढ़ में बुधवार को खासी रौनक रही। वैसे तो यहां मार्बल का विशेष कारोबार होता है। इसके चलते भारी वाहनों की आवाजाही, श्रमिकों की अधिकता, मार्बल खरीदारों की चहलपहल से यह इलाका आबाद रहता है, लेकिन बुधवार को पुराने डंपिंग यार्ड में विशेष आकर्षण था।
वजह साफ थी कि फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा यहां फिल्म दबंग-3 के एक गाने की शूटिंग के सिलसिले में आई थी। अभिनेता सलमान खान के भी आने की अफवाह से युवकों की भीड़ बढ़ गई, लेकिन जब पता चला कि खान का कोई डुप्लीकेट आया है तो प्रशंसकों का उत्साह ठंडा पड़ गया।
युवकों का हुजूम अभिनेत्री सोनाक्षी की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते रहे। कुछ उत्साही युवक तो फिल्मांकन स्थल पर जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने सोनाक्षी के पास फटकने नहीं दिया। इस दौरान युवकों ने सीटियां बजाई तो आपस में धक्का-मुक्की भी होती रही। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। युवकों के उत्साह और जोश को देखकर लगा कि अपने-अपने अभिनेता व अभिनेत्रियों के प्रति क्रेज कम नहीं हुआ है।
बर्फीली वादियों सा नजारा…

गौरतलब है कि किशनगढ़ में मार्बल का मलबा डम्पिंग यार्ड में डाला जा रहा है। इसके चलते यहां बड़े-बड़े ढेर,बीच में खाई जैसी जगह और इसमें बारिश का पानी भरने से पूरे इलाके का नजारा स्विटजरलैण्ड जैसा बना हुआ है। सफेदझक मार्बल की चमक के बीच पानी किसी झील से कम नहीं दिखता। ऐसे में यहां पर्यटक भी आने लगे हैं।
फिल्मी दुनियां के लोग भी यहां के कृत्रिम दृश्य को पसंद करने लगे हैं। इस डम्पिंग यार्ड में कई लोकगीतों व फिल्मों के दृश्य फिल्माए जा चुके हैं। यहां के नजारे को देख कोई अंदाजा नहीं लगा पाता कि यह बर्फीली पहाडिय़ां नहीं है।
यहां की लोकेशन अब बॉलीबुड को भी आकर्षित करने लगी है। सोनाक्षी ने बुधवार सुबह से शाम तक यहां एक गाने की शूटिंग के दौरान खूब ठुमके लगाए। कैमरे की चकाचौंध और गाने की तेज धुन के बीच हीरो-हीरोइन एक-दूसरे के पीछे दौड़ते रहे तो कभी बाहों में भरकर आलिंगन के बीच गाने के दृश्य फिल्माए। शूटिंग खत्म होने के बाद सोनाक्षी जैसे ही बाहर आई तो प्रशंसकों की बाछें खिल गई, लेकिन वह कार में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हो गई। इसके चलते फैन्स निराश लौट गए।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस को पहले से आभास था कि सलमान खान और सोनाक्षी के नाम से युवक उमड़ेंगे। ऐसे में शूटिंग में कोई व्यवधान न आ जाए। भीड़ बेकाबू हो गई तो कोई हादसा हो सकता है। इसके चलते पुलिस के माकूल प्रबंध रहे। शूटिंग के दौरान गांधीनगर थानाधिकारी सुनील बेड़ा मय जाप्ता मौजूद रहे।
हालांकि यार्ड में आने-जाने वाले लोगों को अनुमति देने का काम बाउन्सर्स के पास ही रहा। बाऊन्सर्स ने लोगों को शूटिंग स्थल के अंदर नहीं जाने दिया। सोनाक्षी के आते और जाते समय कार को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया। इसके चलते आटोग्राफ लेने,हाथ मिलाने या हैलो-हाय के अलावा अभिवादन की चाहत लेकर आए प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी।
बाउन्सर्स से हुई झड़प

शूटिंग समाप्त होने पर भी बाउन्सर्स ने सोनाक्षी की कार को घेर लिया। अपनी वैनेटी वैन से निकलकर सोनाक्षी एक काले शीशे की एसयूवी में बैठी और जयपुर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान शूटिंग स्थल पर उपस्थित कुछ लोगों की बाउन्सर्स से झड़प भी हुई।
जूनियर सलमान के साथ फिल्माए दृश्य

बर्फीली वादियों के बीच पानी से भरी झील के किनारे दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने आने वाली दबंग फिल्म-३ के फिल्म के गाने गुनगुनाए। इस दौरान फिल्म अभिनेता सलमान खान के हमशक्कल जूनियर सलमान के साथ भी झील के किनारे रोमांटिक दृश्यों का फिल्मांकन किया।
दबंग-3 के एक गाने के कुछ हिस्सों का फिल्मांकन बुधवार को किशनगढ़ मार्बल एरिया के पुराने डम्पिंग यार्ड में किया गया। आसमानी कपड़े पहने सोनाक्षी ने खुले आसमान और बर्फीली वादियों केे बीच कई दृश्यों में अभिनय किया। सोनाक्षी जयपुर से कार के माध्यम से सुबह 7 बजे किशनगढ़ पहुंची। बाद में सीधे डम्पिंग यार्ड के लिए रवाना हो गई। सुबह करीब ९ बजे शुटिंग शुरू की गई और शाम 5.30 बजे तक गाने के दृश्य फिल्माए गए। फिल्म यूनिट में करीब 150 सदस्य रहे।
 

 

Hindi News / Ajmer / दबंग गर्ल-३ का नहीं हुआ दीदार, प्रशंसक करते रहे इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.