आयोग के उपसचिव भगवत सिंह राठौड़ के अनुसार लिपिक ग्रेड-2 के दूसरे चरण की कम्प्यूटर दक्षता की ऑनलाइन परीक्षा जयपुर के कूकस स्थित आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी के पुराने परिसर में ली जा रही है।
परीक्षा में रोल नम्बर 955615 अभ्यर्थी कृष्णकुमार शर्मा के स्थान पर प्रकाशचंद शर्मा परीक्षा देने आ गया। परीक्षा के दौरान उसकी आईडी तो कृष्णकुमार शर्मा की थी लेकिन प्रवेश पत्र पर उसने अपनी फोटो लगा ली।
जब परीक्षा परिवीक्षक ने पंजीयन शीट पर उससे हस्ताक्षर करवाए तो घबराहट में प्रकाश ने कृष्णकुमार की बजाय अपने दस्तखत कर दिए। दस्तखत मिलान में शक होने पर परिवीक्षक ने आयोग प्रशासन को सूचित कर दिया। आयोग अधिकारियों ने आमरे थाना पुलिस को सूचित कर दिया।
परीक्षा केंद्र पहुंची पुलिस ने आरोपित प्रकाश को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।