15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षदों की बाड़ाबंदी विवाद : कांग्रेस के दो गुटों में पथराव,पुलिस ने समझाइश से कराया मामला शांत

सरदारशहर नगर पालिका के निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों का मामला, खाटूश्यामजी स्थित एक धर्मशाला में ठहरे दो पार्षदों को लेकर मचाया हंगामा,बाद में इन दो पार्षदों ने पुलिस से कहा कि वह अपनी मर्जी से ठहरे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
पार्षदों की बाड़ाबंदी विवाद : कांग्रेस के दो गुटों में पथराव,पुलिस ने समझाइश से कराया मामला शांत

पार्षदों की बाड़ाबंदी विवाद : कांग्रेस के दो गुटों में पथराव,पुलिस ने समझाइश से कराया मामला शांत

अजमेर/चूरू. नगर पालिकाध्यक्ष चुनाव से पहले ही कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। अब पालिकाध्यक्ष चुनाव में तीन दिन ही शेष बचे हैं। बुधवार को कांग्रेस के दो गुटों में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से ईंट और पत्थर फैंके गए। पौधे लगे गमले उठाकर हमला किया गया। खाटूश्यामजी में रींगस रोड स्थित सांवरिया सेवा सदन में सरदारशहर नगर पालिका के जीते हुए कांग्रेस पार्षदों को लाया गया है।

बाहर से तीन वाहनों में आए कांग्रेस के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने एक गुट के पार्षदों को अगवा करने का आरोप लगाया। इस बीत तकरारा के चलते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। करीब पंद्रह मिनट तक जमकर पत्थर चले। पथराव में कई कार व जीप के शीशे टूट गए। सूचना पर रींगस सीओ और खाटू थानाधिकारी मौके पर पहुंचे।

धर्मशाला के गेट पर ताला लगा मिला

हुआ यूं कि सांवरिया सेवा सदन धर्मशाला में सरदारशहर के कांग्रेस पार्षदों की बाड़ाबंदी की हुई है। बुधवार दोपहर 2 बजे तीन कारें धर्मशाला के बाहर आई। धर्मशाला के मुख्य गेट पर ताला लगा होने से वह अंदर नहीं जा सके। तब अंदर बैठे उनके समर्थक दो पार्षदों को बाहर भेजने के लिए कहा। कुछ देर बात धर्मशाला के अंदर से पथरवा शुरू हो गया।

बाड़ाबंदी में सचिन पायलट गुट के दो पार्षद !

इसके जवाब में बाहर खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पत्थर फैंकने शुरू कर दिए। बाद में दोनों पार्षदों ने पुलिस से कहा कि वह अपनी स्वेच्छा से धर्मशाला में रुके हैं। इसके बाद पुलिस ने बाहर खड़े दूसरे गुट से समझाइश की। तब जाकर मामला शांत हुआ। बताते हंै कि बाड़ाबंदी में शामिल सचिन पायलट गुट के दो पार्षदों को लेकर यह विवाद हुआ। मुख्यमंत्री गहलोत गुट के कार्यकर्ताओं पर पार्षदों के अगवा करने का आरोप है।

श्याम नगरी में कई जगह बाड़ाबंदी

नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका चुनाव के बाद प्रदेश के कई जगह पार्षदों की श्याम नगरी स्थित धर्मशालाओं में बाड़ाबंदी की गई है। अधिकतर बाड़ाबंदी रींगस रोड की धर्मशालाओं में हैं। बाड़ाबंदी में सरदारशहर, फ तेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी, सुजानगढ़ आदि हैं। फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है।