scriptतीन दिन का वक्त खत्म, अब टंडन पर है सबकी नजर… | Eyes on Advocate tondon, Police focus on court order | Patrika News
अजमेर

तीन दिन का वक्त खत्म, अब टंडन पर है सबकी नजर…

बयान देने और अपना पक्ष रखने बुलाया था। नोटिस की तीन दिवसीय अवधि बुधवार को खत्म हो गई।

अजमेरFeb 13, 2020 / 10:09 am

raktim tiwari

rajesh tondon

rajesh tondon

अजमेर. शहर में तैनात महिला आइएएस अधिकारी के चरित्र पर सवाल उठाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के मामले में जांच जारी है। पुलिस द्वारा अधिवक्ता राजेश टंडन को दिए नोटिस की मियाद खत्म हो गई है। गुरुवार को टंडन बयान देने पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें

पढऩी है वन वीक सीरीज, तो क्यों आएंगे स्टूडेंट क्लास में


अधिवक्ता राजेश टंडन के खिलाफ चार महिला आइएस अधिकारियों की ओर से कोतवाली अैार सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। इसमें महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने का मामला शामिल है। मामले की जांच सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघवंशी कर रही हैं। पुलिस ने 10 फरवरी को टंडन को सीआरपीएसी की धारा 41 के तहत नोटिस जारी कर बयान देने और अपना पक्ष रखने बुलाया था। नोटिस की तीन दिवसीय अवधि बुधवार को खत्म हो गई।
यह भी पढ़ें

Private schools में परीक्षा पर निगरानी के लिए तैनात होंगे सरकारी केन्द्राधीक्षक

पुलिस को नहीं मिले हाईकोर्ट के आदेश
टंडन ने महिला अधिकारियों की एफआईआर निरस्त कराने के लिए 11 फरवरी को हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने केस डायली तलब करने के साथ पुलिस को टंडन के प्रति सख्ती नहीं बरतने के आदेश दिए हैं। पुलिस के पास बुधवार तक हाईकोर्ट के आदेश नहीं पहुंचे। उधर टंडन भी पुलिस को बयान देने और अपना पक्ष रखने नहीं आए।
यह भी पढ़ें

मंदिर में चोरों का पगफेरा, चांदी के 13 छत्र पर किया हाथ साफ

जांच अधिकारी मिलीं एसपी से
जांच अधिकारी डॉ. प्रियंका ने एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात की। माना जा रहा है, कि डॉ. प्रियंका ने मामले में अब तक हुई जांच, टंडन को दिए नोटिस और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। मीडिया के पूछने पर उन्होंने प्रत्युत्तर में नो-कमेंट्स कहा।
यह भी पढ़ें

मौत बनकर आया ट्रेलर और चौमूं निवासी चिकित्सक को कुचल गया

टंडन बयान देंगे या नहीं!
पुलिस के नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद टंडन को बयान देना जरूरी होगा। गुरुवार को सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं। पुलिस भी हाईकोर्ट के आदेश मिलने और उसके अध्ययन के बाद ही कोई फैसला लेगी।

Hindi News / Ajmer / तीन दिन का वक्त खत्म, अब टंडन पर है सबकी नजर…

ट्रेंडिंग वीडियो