अजमेर

Ajmer News-सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ छात्रा का देहशोषण

कोतवाली थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, अनुसंधान शुरू

अजमेरOct 02, 2024 / 02:11 am

manish Singh

संशोधित….सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ छात्रा का देहशोषण

अजमेर(Ajmer News). सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद शहर में नीट की तैयारी कर रही मध्यप्रदेश की छात्रा को शादी का झांसा देकर देहशोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने छह माह तक पीडि़ता का देहशोषण किया। पीडिता की शिकायत पर सदर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त छात्रा ने शिकायत में बताया कि उसकी नवम्बर 2023 में सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर अभिषेक शर्मा नामक युवक की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट मिली। आरोपी अभिषेक शर्मा पीडि़त छात्रा से सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज के जरिए पहचान बढ़ाता रहा। बातचीत में पीड़िता ने उसको बता दिया कि वह नीट की तैयारी कर रही है। तब उसने उसे कहा कि उसका भाई शिक्षक है। वह उसे अपने भाई से वनस्पति विज्ञान(बॉटनी) के नोट्स दिलवा देगा। तब उसने जरूरत नहीं होने पर मनाकर दिया लेकिन आरोपी उसे पर लगातार अपने भाई के नोट्स लेने का दबाव डालता रहा। पीडिता उससे नोट्स लेने के लिए एक दिन आरोपी के कमरे पर चली गई। जहां आरोपी अभिषेक ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इसके बाद उसने उससे शादी का वादा किया था। पीड़ित ने बताया कि घटना के समय वह नाबालिग थी। पुलिस ने पीडित छात्रा की शिकायत पर प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें…धनसिंह से जानमाल का खतरा बता मांगा आर्म्स लाइसेंस

आरोपी ने ब्लॉक कर धमकाया

पीडि़त छात्रा ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उससे मिलने कई बार उसके घर आया। उसकी मां से भी मिला। इस तरह 6 माह तक आरोपी उसको शादी का झांसा देकर देहशोषण करता रहा। उसने जब भी शादी की बात कही तो आरोपी ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई हो जाने की हवाला दिया। इसके बाद गतदिनों आरोपी ने उसे ब्लॉक कर उसे धमकी दी। उसकी धमकी से परेशान होकर उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया लेकिन मां ने बचा लिया।

Hindi News / Ajmer / Ajmer News-सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठ छात्रा का देहशोषण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.