पुलिस के अनुसार पीडि़त छात्रा ने शिकायत में बताया कि उसकी नवम्बर 2023 में सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर अभिषेक शर्मा नामक युवक की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट मिली। आरोपी अभिषेक शर्मा पीडि़त छात्रा से सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज के जरिए पहचान बढ़ाता रहा। बातचीत में पीड़िता ने उसको बता दिया कि वह नीट की तैयारी कर रही है। तब उसने उसे कहा कि उसका भाई शिक्षक है। वह उसे अपने भाई से वनस्पति विज्ञान(बॉटनी) के नोट्स दिलवा देगा। तब उसने जरूरत नहीं होने पर मनाकर दिया लेकिन आरोपी उसे पर लगातार अपने भाई के नोट्स लेने का दबाव डालता रहा। पीडिता उससे नोट्स लेने के लिए एक दिन आरोपी के कमरे पर चली गई। जहां आरोपी अभिषेक ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इसके बाद उसने उससे शादी का वादा किया था। पीड़ित ने बताया कि घटना के समय वह नाबालिग थी। पुलिस ने पीडित छात्रा की शिकायत पर प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें…धनसिंह से जानमाल का खतरा बता मांगा आर्म्स लाइसेंस