स्थायी कनेक्शन विच्छेद प्रकरण में लोक अदालत का फैसला
स्थायी कनेक्शन विच्छेद वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सर्कल में 58 उपभोक्ता से 5.48 लाख, ब्यावर सर्कल में 68 उपभोक्ताओं से 3.48 लाख, केकड़ी सर्कल में 19 उपभोक्ताओं से 1.19 लाख, भीलवाड़ा सर्कल में 182 उपभोक्ताओं से 12.63 लाख, शाहपुरा सर्कल में 88 उपभोक्ताओं से 5.69 लाख, नागौर सर्कल में 446 उपभोक्ताओं से 52.37 लाख, डीडवाना कुचामन में 206 उपभोक्ताओं से 21.91 लाख, सीकर सर्किल में 1372 उपभोक्ताओं से 75.71 लाख, नीम का थाना सर्कल में 1153 उपभोक्ताओं से 91.46 लाख, झुंझुनू सर्कल में 1249 उपभोक्ताओं से 113.76 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति होगी। यह भी पढ़ें
Weather Update : 26 दिसम्बर से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, राजस्थान में 3 दिन इन 5 संभाग में होगी बारिश कई सर्किल को मिला राजस्व
इसी तरह बांसवाड़ा सर्किल में 419 उपभोक्ताओं से 27.85 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्कल में 504 उपभोक्ताओं से 40.06 लाख, डूंगरपुर सर्कल में 414 उपभोक्ताओं से 23.04 लाख, प्रतापगढ़ सर्कल में 1143 उपभोक्ताओं से 64.18 लाख, राजसमंद सर्कल में 131 उपभोक्ताओं से 15.7 लाख, उदयपुर सर्कल में 640 उपभोक्ताओं से 60.38 लाख तथा सलूम्बर सर्कल में 498 उपभोक्ता से 20.05 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति होगी। विद्युत उपभोक्ताओं को करीब 7.84 करोड़ रुपयों की राहत मिलेगी। यह भी पढ़ें : Schools Holiday : बल्ले-बल्ले, राजस्थान में कल से सरकारी व निजी स्कूलों में होगी 12 दिन की छुट्टियां