केकड़ी सिटी थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को केकड़ी जिला चिकित्सालय के लिए एंबुलेंस से भिजवाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद चालक डंपर को ग्राम एकलसिंगा में छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया। सूचना मिलने पर केकड़ी सिटी थाने के एएसआई राकेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर केकड़ी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।
यह भी पढ़ें