अजमेर

हाई सिक्योरिटी जेल परिसर में ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप, लॉरेंस बिश्नोई-आनंदपाल गैंग मेंबर समेत 145 से ज्यादा कुख्यात अपराधी काट रहे सजा

Drone Found In Ajmer High Security Jail: पुलिस ने जेल में मिला ड्रोन जब्त कर विशेषज्ञ को बुलाया। विशेषज्ञ ने ड्रोन को बेबी ड्रोन करार दिया। हालांकि पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर अनुसंधान शुरू किया।

अजमेरDec 10, 2024 / 01:41 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: अजमेर के घूघरा स्थित प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में फिर सुरक्षा में सेंध लगी है। इस मर्तबा जेल परिसर की मुख्य दीवार के भीतर ड्रोन मिलने से हड़कम्प मच गया। हालांकि एक्सपर्ट ने इसे ‘बेबी ड्रोन’ बताया है। लेकिन पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां जेल की चारदीवारी के भीतर ड्रोन पहुंचने को गंभीरता से ले रही हैं। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने ड्रोन जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार हाई सिक्योरिटी जेल के भीतर सोमवार सुबह सफाई के दौरान सफाईकर्मी को मुख्य दीवार के वॉच टावर के नजदीक संदिग्ध वस्तु पड़ी नजर आई। सूचना पर जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ पहुंचे तो ड्रोन नुमा ऑब्जेक्ट मिला। उन्होंने जेल के आलाधिकारियों सहित जिला पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस उप अधीक्षक(नॉर्थ) रूद्र प्रकाश शर्मा, सिविल लाइंस थानाप्रभारी छोलेलाल मीणा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जेल में मिला ड्रोन जब्त कर विशेषज्ञ को बुलाया। विशेषज्ञ ने ड्रोन को बेबी ड्रोन करार दिया। हालांकि पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर अनुसंधान शुरू किया।

जेल में डेढ़ सौ हार्डकोर अपराधी

हाईसिक्योरिटी जेल में प्रदेशभर के कुख्यात हार्डकोर अपराधी बंद हैं। यहां सुखदेवसिंह गोगामेड़ी के आरोपी रोहित राठौड़, नितिन फौजी, सिद्धू मूसेवाला, उदयपुर के कन्हैयालाल, जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग का आरोपी रितिक बॉक्सर व कुलदीप जघीना हत्याकांड के आरोपियों समेत लॉरेंस बिश्नोई, आनंदपाल गैंग समेत प्रदेश के कई कुख्यात गिरोह के 145 से ज्यादा हार्डकोर अपराधी सजा काट रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सुबह-सुबह हो गया हादसा, बलास्ट के डर से मच गया हड़कंप, दौड़ी पुलिस और संभाले हालात…

जेल में मिलते रहे हैं मोबाइल, सिम

हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा पहले ही जांच के घेरे में रह चुकी है। इससे पहले जेल परिसर में हार्डकोर अपराधियों के पास मोबाइल फोन मिल चुके हैं। हत्या की वारदात का षड़यंत्र रचा जा चुका है।

इनका कहना है…

जेल में सफाई के दौरान मुख्य दीवार के पास संदिग्ध ड्रोन मिला है। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने ड्रोन जब्त कर जांच कर रही है।

पारस जांगिड़, जेल अधीक्षक

हाई सिक्योरिटी जेल में वॉच टावर व भीतर की दीवार के पास ड्रोन मिला है। फिलहाल उसमें कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं है। प्रथमदृष्ट्या बेबी ड्रोन है। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते पड़ताल की जा रही है।
रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ (नॉर्थ) अजमेर

यह भी पढ़ें

सवाई माधोपुर SP ममता गुप्ता का बड़ा एक्शन, SI सहित 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड; जानें क्यों?

ड्रोन में नहीं लगा है कैमरा


पुलिस पड़ताल में ड्रोन में किसी प्रकार का कैमरा अथवा सर्विलान्स उपकरण एवं आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। फिलहाल आसपास की कॉलोनी से उड़ाया गया ड्रोन जेल परिसर में गिरना माना जा रहा है। जेल में गिरे ड्रोन पर अभी किसी ने दावा नहीं किया है।

Hindi News / Ajmer / हाई सिक्योरिटी जेल परिसर में ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप, लॉरेंस बिश्नोई-आनंदपाल गैंग मेंबर समेत 145 से ज्यादा कुख्यात अपराधी काट रहे सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.