अजमेर

Drinking water: आएगी गाड़ी पटरी पर, 72 घंटे बाद मिलेगा पानी

थड़ौली पम्प हाउस बड़ी क्षमता का पम्प हाउस खराब होने पर विभाग पिछले तीन से उसे बदलने में जुटा था।

अजमेरSep 09, 2019 / 09:10 am

raktim tiwari

drinking water supply in ajmer

अजमेर. जलदाय विभाग थड़ौली पम्प हाउस (thadoli pump house) पर बड़ी क्षमता का पम्प बदलने में जुटा रहा। विभाग के 72 घंटे का शट डाउन लेने से जिले के कई ग्रामीण इलाकों (rural area) में जलापूर्ति बाधित हुई है। अब इसके सोमवार से पटरी (water supply) पर लौटने के आसार हैं।
जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में बीसलपुर बांध (bisalpur dam)से जलापूर्ति होती है। बांध के पिछले अगस्त में 315.50 आरएल मीटर (dam full) भराव क्षमता को पार करने के बाद जलदाय विभाग (phed) ने 48 घंटे में जलापूर्ति प्रारंभ की है। थड़ौली पम्प हाउस (pump house) बड़ी क्षमता का पम्प (high capacity pump)खराब होने पर विभाग पिछले तीन से उसे बदलने में जुटा था।
read more: Heavy rain in ajmer: 900 मिलीमीटर हो चुकी बारिश, अजमेर बनाएगा नया रिकॉर्ड

लिया था शटडाउन
इसको लेकर विभाग ने 72 घंटे का शट डाउन (water shut down) भी लिया गया। इससे जिले के केकड़ी, सरवाड़, अरांई, किशनगढ़, रूपनगढ़, भिनाय, मसूदा, बिजयनगर और अन्य क्षेत्रों जलापूर्ति प्रभावित रही। अब विभाग (phed) सोमवार-मंगलवार से इन इलाकों सामान्य जलापूर्ति (normal water supply) शुरू करेगा।
read more: उपभोक्ताओं की शिकायतों में अजमेर डिस्कॉम देश में नम्बर वन

यह भी पढ़ें…
हैडमास्टर मिलेंगे स्कूल को
प्रदेश के स्कूल को जल्द 1248 प्रधानाध्यापक (head master recruitment) मिलेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 के तहत अभ्यर्थियों की काउंसलिंग (aspirants councelling) करा चुका है। प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) भर्ती में उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए हैं। इसमेंअभ्यर्थियों के दस्तावेज (documents) और पात्रता जांच की गई है। जांच में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जल्द (final result) जारी किया जाएगा।

read more: UPSC EXAM NEWS : यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग अगले महीने

प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए मांगे आवेदन-9 अप्रेल से 8 मई 2018
आयोग को मिले थे आवेदन-87 हजार 596
शुरुआत में पद-1200
एमबीसी आरक्षण के बाद बढ़े पद-48 (अब 1248)
परीक्षा का आयोजन-2 सितंबर 2018
परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी-72 हजार
आयोग ने जारी की विचारित सूची (प्रोविजनल)-19 जुलाई 2019
प्रथम चरण की काउंसलिंग- 6 से 9 अगस्त 2019 (600 अभ्यर्थी)
द्वितीय चरण की काउंसलिंग- 19 अगस्त से 3 सितंबर (2152 अभ्यर्थी)
वंचित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग-6 सितंबर
काउंसलिंग में शामिल हुए कुल अभ्यर्थी-2752 अभ्यर्थी
पदस्थापन-प्रदेश के माध्यमिक स्कूल में

Hindi News / Ajmer / Drinking water: आएगी गाड़ी पटरी पर, 72 घंटे बाद मिलेगा पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.