जलदाय विभाग (phed) ने जिले के शहरी क्षेत्र (urban area)में 48 घंटे के अंतराल में जलापूर्ति (water supply) शुरू कर दी है। पिछले दो दिन में करीब सौ जोन में जलापूर्ति दी गई। पूरे शहर में 48 घंटे में जलापूर्ति (drinking water) में करीब दो-तीन दिन लगेंगे। इसके अलावा जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों (rural area) में सितंबर की शुरुआत तक सप्लाई प्रारंभ की जाएगी।
read more: Bisalpur dam full: अजमेर को मिल सकता है 48 घंटे में पानी साल 2018 में कम बरसात (low rainfall) के कारण जलदाय विभाग ने बीते वर्ष सितंबर-अक्टूबर से ही 72 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति (drinking water supply) शुरू कर दी थी। 1 से 18 अगस्त तक हुई ताबड़तोड़ बारिश (heavy rain in ajmer) से बांध (bisalpur dam) का गेज 315.50 आरएल पहुंच गया। इसके बाद शहर को 48 घंटे में जलापूर्ति को लेकर सरकार ने जलदाय विभाग को आदेश भेजे गए।
read more:Drinking water: अब अजमेर को 48 घंटे में मिलेगा पानी मिली शहरवासियों को राहत
जलदाय विभाग ने पिछले दो दिन से 48 घंटे जलापूर्ति (water supply in 48 hours) शुरू की है। अब तक सौ जोन में जलापूर्ति दी गई है। इससे शहरवासियों को करीब 10 महीने बाद राहत (relief) मिली। विभाग लगातार टैंक-7 सहित अन्य जगह पेयजल स्टोरेज (water storage) कर रहा है। बीसलपुर की 12 सौ एमएम की पुरानी (cement line) और स्टील (steel line) की नई लाइन की जांच सहित अतिरिक्त पानी का भंडारण जारी है। चार-पांच दिन में शहर के सभी 282 जोन में जलापूर्ति सामान्य (normal water supply) होने की उम्मीद है।
जलदाय विभाग ने पिछले दो दिन से 48 घंटे जलापूर्ति (water supply in 48 hours) शुरू की है। अब तक सौ जोन में जलापूर्ति दी गई है। इससे शहरवासियों को करीब 10 महीने बाद राहत (relief) मिली। विभाग लगातार टैंक-7 सहित अन्य जगह पेयजल स्टोरेज (water storage) कर रहा है। बीसलपुर की 12 सौ एमएम की पुरानी (cement line) और स्टील (steel line) की नई लाइन की जांच सहित अतिरिक्त पानी का भंडारण जारी है। चार-पांच दिन में शहर के सभी 282 जोन में जलापूर्ति सामान्य (normal water supply) होने की उम्मीद है।
read more: सागरमती नदी में आए पानी का रास्ता बदलने पर लाठी-भाटा जंग, 6 जने जख्मी जिले में सितंबर तक जलापूर्ति
अगस्त अंत या सितंबर के शुरुआत में जिले (ajmer district)के अन्य शहरों-ग्रामीण इलाकों में 48 घंटे में जलापूर्ति दी जाएगी। पुष्कर (holy city pushkar) में इसकी शुरुआत हो गई है। जिले के अन्य इलाकों में जलापूर्ति (drinking water) को सामान्य करने के लिए जलदाय विभाग (phed) के अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। मालूम हो कि इसके लिए जलदयाय विभाग को 315 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ेगी।
अगस्त अंत या सितंबर के शुरुआत में जिले (ajmer district)के अन्य शहरों-ग्रामीण इलाकों में 48 घंटे में जलापूर्ति दी जाएगी। पुष्कर (holy city pushkar) में इसकी शुरुआत हो गई है। जिले के अन्य इलाकों में जलापूर्ति (drinking water) को सामान्य करने के लिए जलदाय विभाग (phed) के अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। मालूम हो कि इसके लिए जलदयाय विभाग को 315 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ेगी।
read more: 24X7 SUPPLY: अजमेर को मिलना चाहिए 24 घंटे में पानी शहर के कई जोन में 48 घंटे में जलापूर्ति प्रारंभ हो गई है। जो जोन बचे हैं, उनमें दो-तीन में सामान्य स्थिति हो जाएगी। उच्चाधिकारियों के आदेशानुरूप इसके बाद जिले के अन्य शहर-ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में जलापूर्ति दी जाएगी।
राजीव सुगोत्रा, एक्सइएन जलदाय विभाग
राजीव सुगोत्रा, एक्सइएन जलदाय विभाग