– योजना क्षेत्र के निवासी ले सकेंगे कनेक्शन अजमेर. अजमेरविकास प्राधिकरण की सालों पुरानी आवासीय योजनाओं को अब गति मिलेगी। यहां नवनिर्मित दो उच्च जलाशयों से शनिवार से आपूर्ति शुरू कर दी गई है। पृथ्वीराज नगर व विजयराजे सिंधिया नगर योजनाओं के निवासी नल कनेक्शन ले सकेंगे।
एडीए उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना और विजयराजे सिंधिया नगर योजना में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से प्रारंभ कर दी गई है। पंप हाउस में बाउंड्रीवाल का कार्य किया गया है। अजमेर विकास प्राधिकरण ने इन पेयजल योजनाओं पर लगभग 27 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
आंकड़ों की जुबानी – 40000 मीटर डी- वन के- 7 पाइप लाइन उच्च जलाशयों की क्षमता- 1750 किलोलीटर – 1000 किलोलीटर क्षमता – दो स्वच्छ जल जलाशय 600 किलोलीटर