नगर जिला परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि नगर निगम आयुक्त ने जिला कलक्टर को 7 अगस्त व 8 नवम्बर को लिखे पत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झील में संचालित डबल डेकर क्रूज संचालन की समयावधि रात्रि 11 बजे तक करने का अनुरोध किया था।
समिति ने दी मंजूरी
प्रकरण में 25 नवम्बर को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय झील संरक्षण एवं विकास समिति की बैठक में क्रूज बोट के संचालन की अवधि को रात्रि 11 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि अभी तक क्रूज संचालन शाम 6 बजे या सूर्यास्त तक ही संचालित किया जा रहा था। परिवहन विभाग ने भी क्रूज बोट लाइसेंस में संचालन की अवधि रात्रि 11 बजे तक की निर्धारित कर दी है। राज्य झील विकास प्राधिकरण जयपुर ने 16 दिसम्बर 2022 को आनासागर झील में डबल डेकर क्रूज बोट संचालन की अनुमति प्रदान की थी। जिस पर परिवहन विभाग द्वारा क्रूज बोट को 25 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2025 तक के लिए लाइसेंस दिया गया था।
यह भी पढ़ें