अजमेर

आगरा से चिकित्सक का अपहरण, धौलपुर में दबिश तेज

निहालगंज पुलिस ने दबोचे चिकित्सक की कार से सवार दो युवक, यूपी पुलिस व धौलपुर पुलिस ने शुरू किया संयुक्त तलाशी अभियान
आगरा के एत्माद्औला क्षेत्र से मंगलवार रात से एक चिकित्सक का अपहरण की वारदात सामने आई है। अचानक लापता होने और चिकित्सक का मोबाइल बंद आने पर यूपी पुलिस अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गई। वहीं, धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने एक यूपी नंबर की एक कार को क्षेत्र में देर रात तक संदिग्ध घूमते हुए बस स्टेेण्ड पर पूछताछ की, कागजात नहीं दिखाने पर थाने ले आई।

अजमेरJul 15, 2021 / 12:03 am

Dilip

धौलपुर. आगरा के एत्माद्औला क्षेत्र से मंगलवार रात से एक चिकित्सक का अपहरण की वारदात सामने आई है। अचानक लापता होने और चिकित्सक का मोबाइल बंद आने पर यूपी पुलिस अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गई। वहीं, धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने एक यूपी नंबर की एक कार को क्षेत्र में देर रात तक संदिग्ध घूमते हुए बस स्टेेण्ड पर पूछताछ की, कागजात नहीं दिखाने पर थाने ले आई।
दस्तावेज नहीं मिले तो पुलिस ने गहनता से पूछताछ की गई, तो आगरा से अपह्रत चिकित्सक को धौलपुर के एक गांव में छोड़े जाने की जानकारी मिली। यूपी पुलिस को सूचना दी गई। यूपी पुलिस के धौलपुर पहुंचने के बाद जिले में संयुक्त तौर पर कई गांवों में तलाशी अभियान भी चलाया गया। पुलिस ने चंबल पार कर मध्य प्रदेश के कई गांवों में दबिश दी, लेकिन देर शाम तक चिकित्सक का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार थाना एत्माद्दोला के ट्रांसयमुनाकालोनी निवासी डा. उमाकांत गुप्ता का एत्माद्औला क्षेत्र में हाईवे पर एक नर्सिंग होम है। मंगलवार रात को वे घर से नर्सिंग होम के राउंड पर गए थे। इसके बाद रात 11 बजे तक वापस नहीं आए। सामान्य दिनों में वे 10 बजे तक घर पहुंच जाते थे। उनके देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई। डा. उमाकान्त की पत्नी डॉ विद्या गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। चिकित्सक का मोबाइल रात साढ़े ८ बजे बजे से बंद था।
क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की टीमें …

जिलेभर में चिकित्सक की तलाश में लगी रही। चिकित्सक के अपहरण की आशंका पर पुलिस रात से सक्रिय हो गई। पुलिस की कई टीमें सैंया क्षेत्र में डेरा जमा लिया।
कार दस्तावेजों ने खोली पोल …

जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि निहालगंज थाना पुलिस के गश्ती दल ने शहर के बस स्टेण्ड से एक यूपी नंबर की कार को रोकते हुए दस्तावेजों के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन कार सवारों ने कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी। पुलिस कार व इसमें सवार युवकों को थाने ले आई। यह युवक कार के दस्तावेज मोबाइल पर मंगाने सहित कई बहाने करते रहे। लेकिन दस्तावेज नहीं मिलने के बाद युवकों को छोडऩे पर अड़ गई। बुधवार सुबह जब पुलिस को कार संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए तो उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई।
इस दौरान युवक ने चिकित्सक उमाकांत गुप्ता की पकड़ को धौलपुर चंबल के कछियारा घाट स्थित गांव पापड़ीपुरा छोडऩे की बात की। कार की तलाशी मेंं पुलिस को चिकित्सक का मोबाइल भी बरामद हो गया। इस जानकारी को उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस से साझा किया गया। इसके बाद यूपी पुलिस की टीमें बड़ी संख्या में धौलपुर पहुंच गई। संयुक्त तौर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। आगरा जिला पुलिस अधीक्षक व धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त तौर पर तलाशी अभियान शुरू किया।
कई गांवों में दबिशें, नहीं लगा सुराग

निहालगंज पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए कार सवार युवकों की निशानदेही पर यूपी पुलिस व धौलपुर पुलिस की संयुक्त टीमें गांव पापड़ीपुरा पहुंची, जिस स्थान पर चिकित्सक की पकड़ सौंपी गई थी। सुराग नहीं मिलने पर चंबल के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश कर यहां के कई गांवों में दबिश देकर अपह्रत चिकित्सक का सुराग लगाने का प्रयास किया। यहां से लौटकर टीमों ने धौलपुर के सामौर गांव में दबिश दी, यहां से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिसके बाद पुलिस ने दिहौली थाने के गांव चबौरा गांव में भी पहुंची और यहां भी तलाशी ली, लेकिन देर शाम तक कोई भी सुराग नहीं लग सका है।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश जारी

सूत्रों ने बताया कि चिकित्सक के अपहरण के मामले में पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर भी हाथ लगे है। जिसके आधार पर पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही है। देर शाम को पुलिस ने लोकेशन के आधार पर धौलपुर के दिहौली थाने के गांव जैतपुर व मध्य प्रदेश के गांव महुखेड़ा में भी दबिश दी जाएगी।

Hindi News / Ajmer / आगरा से चिकित्सक का अपहरण, धौलपुर में दबिश तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.