अजमेर

Diwali 2024 date: धर्म शास्त्रियों का मत, दीवाली 1 नवंबर को मनाना रहेगा श्रेष्ठ

Diwali 2024 date: अजयमेरू विप्र पोरोहित्य संस्थान ने धर्म शास्त्रों के अनुसार, 1 नवम्बर को दीपावली श्रेष्ठतम बताई है।

अजमेरOct 23, 2024 / 10:35 am

Supriya Rani

Diwali Date: अजयमेरू विप्र पोरोहित्य संस्थान ने धर्म शास्त्रों के अनुसार, 1 नवम्बर को दीपावली श्रेष्ठतम बताई है। मंगलवार को शिवकुंड मंदिर में बैठक का आयोजन कर दीपावली पर्व पर चर्चा की गई। संरक्षक पंडित सुदामा शर्मा, आनंद जोशी, रामस्वरूप जोशी आदि ने बताया कि 1 नवम्बर को स्वाति नक्षत्र है। यह नक्षत्र लक्ष्मी पूजन के लिए उपयुक्त है।
सूर्योदय से सूर्यास्त उपरांत विद्यमान होने से अमावस्या साकल्या पादित तिथि होगी। यह संपूर्ण रात्रि और अगले दिन सूर्योदय तक रहेगी। प्रदोषकाल, वृषभ लग्न, निशीथ में सिंह लग्न में पूजन के प्रशस्त होगी। पितृकार्य और देव कार्य 31 अक्टूबर को होगा। दीपावली एक दिन पहले मनाने पर अभ्यंग स्नान, पितृ, देव पूजन और अन्य कर्म लक्ष्मी पूजन के बाद होंगे। यह शास्त्रों के विपरीत है।
धर्मशास्त्रों के अनुसार, दो दिन प्रदोष व्यापिनी अमावस्या होने तथा दूसरे दिन 1 घटी से अधिक प्रदोष हो तो उसी दिन दीपावली मनाना श्रेष्ठ है। इस दिन सूर्योदय में व्याप्त होकर सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में एक घटी से अधिक विद्यमान है। निर्णय सिंधु के द्वितीय परिच्छेद के अनुसार अमावस्या दोनों ही दिन प्रदोष व्यापिनी हो तो अगले दिन ही पूजन किया जाना चाहिए। देश के 100 से अधिक पंचांगों में 1 नवम्बर को ही दीपावली बताई गई है। कांची पीठाधीश्वर शंकराचार्य विजेंद्र सरस्वती ने भी इसका समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र के लोगों से हो रही सर्वाधिक ठगी, पत्रिका टीम की पड़ताल में हुए ये बड़े खुलासे

Hindi News / Ajmer / Diwali 2024 date: धर्म शास्त्रियों का मत, दीवाली 1 नवंबर को मनाना रहेगा श्रेष्ठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.