अजमेर

निर्धारित अवधि से अधिक थ्री फेज कृषि आपूर्ति करने पर डिस्कॉम सख्त

66 अभियंता को दिए नोटिस,11 संविदा ठेका फ र्मों से होगी 30.42 लाख की वसूलीअजमेर डिस्कॉम

अजमेरDec 24, 2020 / 08:36 pm

bhupendra singh

Ajmer Discom :

अजमेर. अजमेर डिस्कॉम ajmer discom ने थ्री फेज कृषि कनेक्शनों में निर्धारित अवधि से अधिक आपूर्ति करने पर 24 सहायक अभियंताओं व 42 कनिष्ठ अभियंताओं सहित 66 अभियंताओं को नोटिस थमाएं है। साथ ही 11 संविदा ठेका फ र्मों पर कार्यवाही करते हुए 30.42 लाख रूपये की वसूली के आदेश जारी किए हैं। निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में 33/11 केवी के सबस्टेशन का संचालन व रखरखाव ठेके पर दिया हुआ है। इन सब स्टेशन द्वारा कृषि कनेक्शनों में निर्धारित अवधि से अधिक थ्री फेस आपूर्ति की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर प्रबन्ध निदेशक ने डिस्कॉम की एमएडपी शाखा द्वारा इन 33/11 केवी जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी फ ीडरों की जांच करवाई।
5 लाख 48 हजार यूनिट बिजली अधिक दी
लोड सर्वें लेने पर जांच में पाया गया कि इन फ र्मों द्वारा 5 लाख 48 हजार 94 यूनिट की अधिक सप्लाई की गई थी। three phase agriculture इस पर प्रबन्ध निदेशक कड़ा रूख अपनाते हुए इन सभी 11 फ र्मों पर कुल 30 लाख 41 हजार 923 रूपये की वसूली के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि अधिक विद्युत आपूर्ति देने वाले 24 सहायक अभियंता व 42 कनिष्ठ अभियंताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इन 11 फ र्मों पर हुई कार्यवाही
प्रबन्ध निदेशक भाटी ने बताया कि कृषि कनेक्शनों में निर्धारित अवधि से अधिक थ्री फेस आपूर्ति पाए जाने पर मैसर्स अनगढ़ इलेक्ट्रीकल्स,राजेन्द्र सिंह पुरावत, सिरसा बंसीवत कोर्पोरेटिव लेबर एंड कन्सट्रक्शन, क्रिस ट्रेड कोरप प्राइवेट लिमिटेड, शाह इलेक्ट्रीक्लस, श्री गणपति इलेक्ट्रीकल्स,सांधा एंड कम्पनी, महालक्ष्मी एण्टरप्राइसेस, श्रीराम इलेक्ट्रीक एंड कन्सट्रक्शन, प्रिंस इलेक्ट्रीकल्स एवं किशन इलेक्ट्रीक वर्कस फ र्मों पर कार्यवाही हुई।

Hindi News / Ajmer / निर्धारित अवधि से अधिक थ्री फेज कृषि आपूर्ति करने पर डिस्कॉम सख्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.