अजमेर

DISCOM: नहीं बदले जले हुए ट्रांसफार्मर तो होगी कार्रवाई: निर्वाण

ले ट्रांसफार्मर को तत्काल जमा करने के निर्देश देने होंगे। जांच में ऐसे ट्रांसफार्मर मिलने पर कार्रवाई होगी।

अजमेरSep 20, 2022 / 09:44 pm

raktim tiwari

नहीं बदले जले हुए ट्रांसफार्मर तो होगी कार्रवाई: निर्वाण

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने जले हुए ट्रांसफार्मर समय रहते नहीं बदलने पर अफसरों का अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंगलवार को 11 जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि सिंगल व थ्री फेस के जले हुए ट्रांसफार्म को तत्काल बदलना जाना चाहिए।

देरी होने से आमजन को बिजली आपूर्ति में परेशानी होती है। इसमें देरी होने पर अफसरों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षण अभियन्ताओं को क्षेत्राधीन सहायक अभियन्ताओं को उपखंड के स्टोर में पड़े जले ट्रांसफार्मर को तत्काल जमा करने के निर्देश देने होंगे। जांच में ऐसे ट्रांसफार्मर मिलने पर कार्रवाई होगी।

ताकि रोशन हो घर-आंगन

निर्वाण ने दिवाली से पूर्व लंबित घरेलू कनेक्शन तत्काल जारी करने, 4 हजार से अधिक आबादी वाले गांवो/ कस्बो में बंद-खराब मीटर बदलने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार लंबित घरेलू कनेक्शन भी त्वरित गति जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में बिलिंग, सरकारी विभागों पर बकाया बंद एवं खराब मीटर, पोल पर लगे केबल से किराया वसूली, कन्ज्यूमर टैगिंग,एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग सहित अन्य पर चर्चा हुई।

निदेशक वित्त एम.के.गोयल, निदेशक तकनीकी ए. के.जागेटिया, सचिव प्रशासन एन एल राठी, कंपनी सचिव नेहा शर्मा, मुख्य अभियंता एम.एल.मीणा, एम.सी.बाल्दी, राजीव वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

रिक्त सीट पर शुरू हुए सीधे प्रवेश
अजमेर. पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश सोमवार से प्रारंभ हो गए। इसके लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने कॉलेजों को अनुमति जारी की है। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए 22 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।

Hindi News / Ajmer / DISCOM: नहीं बदले जले हुए ट्रांसफार्मर तो होगी कार्रवाई: निर्वाण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.