इससे पूर्व आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र के प्रचार प्रमुख महेंद्र सिंघल ने कहा कि महर्षि नारद पत्रकारिता जगत के सबसे बड़े प्रतिमान हैं। उनकी स्वीकार्यता और सम्मान तीनों लोकों में एक समान थी। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार रमेश अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार खुद को मर्यादा व संस्कारों की कसौटी पर कसकर रखें तभी समाज में उनकी बात का प्रभाव हो सकेगा। अजमेर चैप्टर के सचिव निरंजन शर्मा ने स्वागत भाषण। अध्यक्ष एस. पी. मित्तल ने आभार जताया। संचालन भूपेन्द्र उबाना ने किया। संघ के महानगर संचालक खाजुलाल, राजेन्द्र लालवानी आदि मौजूद रहे।
पत्रिका के माखीजा व भट्ट का सम्मान समारोह में नारद उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए विभूषण सम्मान गिरीश दाधीच को दिया गया। नारद भूषण फोटोग्राफर में जय माखीजा, वरुण भट्ट बांसवाड़ा (डेस्क वर्क), मनोज कुमार व्यास उदयपुर (सोशल मीडिया) को स्मृति चिह्न, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।