अजमेर

आयुर्वेद निदेशालय में किया प्रदर्शन

आठ सालों से नियुक्ति नहीं निकालने का आरोप

अजमेरAug 17, 2021 / 03:15 pm

CP

आयुर्वेद निदेशालय में किया प्रदर्शन

अजमेर. आयुर्वेद चिकित्सकों की प्रक्रियाधीन भर्ती को पूर्ण करने के लिए 813 पद जोड़कर नियुक्ति की मांग को लेकर आयुर्वेद निदेशालय में मंगलवार को संविदा आयुर्वेद चिकित्सक एसोसिएशन राजस्थान के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। बाद में शिष्टमंडल ने निदेशक व अति. निदेशक के साथ वार्ता की। जिसमें बताया गया कि जल्द डीपीसी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
राज्यभर से जुटे संविदा आयुर्वेद चिकित्सकों ने बताया कि वर्ष 2013 की भर्ती के लम्बे अंतराल बाद 597 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सरकार के पिछले शासनकाल में 8 वर्ष पूर्व की गई 1545 चिकित्सकों की भर्ती में पूर्ववर्ती सरकार ने 760 पदों की कटौती कर दी थी, जिससे कई संविदा आयुर्वेद चिकित्सक नियमित होने से वंचित रह गए थे। यह भर्ती इन चिकित्सकों के लिए अंतिम अवसर है, इसके बाद करीब 250 चिकित्सक ओवरएज हो जाएंगे। वर्तमान में राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत करीब 1050 आयुर्वेद चिकित्सक संविदा पर कार्यरत है। सरकार के जन घोषणा पत्र की पालना में इन संविदा कर्मियों को नियमित किया जाना अपेक्षित है। अगर पद नहीं बढ़ाए गए तो फिर आधे चिकित्सक नियुक्ति से वंचित रह जाएंगे।

Hindi News / Ajmer / आयुर्वेद निदेशालय में किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.