अजमेर

स्कूल बस की  टक्कर से बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत- बस में सवार 50 बच्चे सदमे में

अर्जुनपुरा खालसा के निकट एक निजी स्कूल बस (school bus)ने बाइक के टक्कर(collision ) मार दी
-बाइक पर सवार लीडी निवासी एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत
-बस में सवार करीब 50 बच्चे सदमे में

अजमेरAug 22, 2019 / 11:34 am

Preeti

स्कूल बस की  टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत- 50 बच्चे सदमे में

बाइक पर सवार लीडी निवासी एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत
मांगलियावास. मांगलियावास थाने के अर्जुनपुरा खालसा के निकट एक निजी स्कूल बस (Private school bus)ने बाइक के टक्कर मार दी इससे बाइक पर सवार लीडी निवासी एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत (death)हो गई । वहीं एक जेठाना का युवक राजु चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को एंबुलेंस (Ambulances) की मदद से अजमेर के जिला चिकित्सालय (hospital) में भर्ती करवाया है। वहीं दुर्घटना (accident) के समय बस में सवार करीब 50 बच्चे सदमे(Shock) में आ गए । हादसे के बाद कई बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । बस दुर्घटना की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन विद्यालय(school) में पहुंचकर बच्चों की कुशलता की जानकारी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें

चालक की एक गलती से आगरा रोड पर मचा कोहराम ….फिर जो मंजर दिखा उससे दहल जाएगा आपका दिल

 

Hindi News / Ajmer / स्कूल बस की  टक्कर से बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत- बस में सवार 50 बच्चे सदमे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.