मांगलियावास. मांगलियावास थाने के अर्जुनपुरा खालसा के निकट एक निजी स्कूल बस (Private school bus)ने बाइक के टक्कर मार दी इससे बाइक पर सवार लीडी निवासी एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत (death)हो गई । वहीं एक जेठाना का युवक राजु चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को एंबुलेंस (Ambulances) की मदद से अजमेर के जिला चिकित्सालय (hospital) में भर्ती करवाया है। वहीं दुर्घटना (accident) के समय बस में सवार करीब 50 बच्चे सदमे(Shock) में आ गए । हादसे के बाद कई बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । बस दुर्घटना की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन विद्यालय(school) में पहुंचकर बच्चों की कुशलता की जानकारी ले रहे हैं।