script10 साल बाद डीडी पुरम योजना होगी रोशन, पावर हाउस बनाने की तैयारी में एडीए | DD Puram scheme will be illuminated after 10 years, ADA in preparation | Patrika News
अजमेर

10 साल बाद डीडी पुरम योजना होगी रोशन, पावर हाउस बनाने की तैयारी में एडीए

खर्च किए जाएंगे 7.26 करोड रुपए
दो ब्लॉक को मिलेगी सप्लाई

अजमेरMar 27, 2022 / 08:17 pm

bhupendra singh

ajmer

ajmer

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की दस साल पूर्व लांच की गई दीन दयाल (डीडी) पुरम योजना अब रोशन होगी। अजमेर विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है। इस योजना के ई-और एफ ब्लॉक के लिए पावर हाउस निर्माण के लिए प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिए है। पावर हाउस के निर्माण पर 7.26 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। पावर हाउस का निमार्ण प्राधिकरण् स्वयं करेगा। इस पावर हाउस के जरिए योजना के ई और एफ ब्लॉक को बिजली मिलेगी। डी पुरम में बिजली के लिए अजमेर डिस्कॉम को एक हजार वर्गगज जमीन दी है। प्राधिकरण एनएचआई से भी एनओसी लेने में जुटा हुआ है।
बिजली बिलों में छूट के लिए टाटा पावर ने मांगा मार्गदर्शन
अजमेर. शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही फ्रैंचायजी टाटा पावर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम को पत्र लिख कर बजट घोषणा अनुदान के सम्बन्ध में मार्गदर्शन मांगा है। टाटा पावर को बिलिंग सॉफ़्टवेयर में बदलाव कर इसे लागू करना होगा। इनका असर करीब एक लाख शहरी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
पम्पिग स्टेशन के लिए भी जमीन आवंटित

डी.डी.पुरम में पानी पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग को पम्पिग स्टेशन के लिए करीब 5 हजार वर्गगज जमीन नि:शुल्क आवंटित की गई है। बोर्ड बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई है।
फैक्ट फाइल

डीडी पुरम योजना के लिए वर्ष 2009 में 2300 बीघा भूमि आवाप्त की गई है। इसमें 1600 बीघा सरकारी व 800 बीघा खातेदारी भूमि है। 4000 से अधिक भूखंड के साथ योजना वर्ष 2012 में लांच हुई। 50 फीसदी से अधिक खातेदारों को भूमि के बदले भूमि नहीं मिली। इसके चलते इस योजना के 4 ब्लॉकों में विवाद चल रहा है। खातेदार खेती कर रहे है, वे कब्जा छोडऩे को तैयार नहीं है। लीज मुक्ती की भी मांग की जा रही है।
इनका कहना है

डीडी पुरम में पावर हाउस बनाए जाने के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है। इसके टेंडर भी लगाए है। पावर हाउस का निर्माण प्राधिकरण स्तर पर ही होगा।

अक्षय गोदारा, आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण

Hindi News / Ajmer / 10 साल बाद डीडी पुरम योजना होगी रोशन, पावर हाउस बनाने की तैयारी में एडीए

ट्रेंडिंग वीडियो