अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने ‘‘ बिपरजॉय चक्रवात’’ को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों एवं अन्य आवश्यक जगहों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अगर आवश्यक हो तो वहा डिस्कॉम का टेक्निकल स्टाफ भी नियुक्त किया जाए।
अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के सभी 11 जिले भी इस चक्रवात के प्रभाव क्षेत्र में आते है। चक्रवात के खतरे को देखते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। साथ ही टेक्निकल टीम के साथ आवश्यक मटेरियल की भी पहले से प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने निर्देश दिए कि एफआरटी टीम अलर्ट पर रहे तथा समयबद्व उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करे।
निर्वाण ने बताया कि चक्रवात को देखते हुए डिस्कॉम ने अतिरिक्त जोनल एवं सर्किल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष तैयार किये है। ये नियंत्रण कक्ष अगले निर्देशो तक 24 घंटे कार्य करते रहेंगे। किसी भी खराबी की सूचना तुरंत संबंधित सर्कल स्तर और जोनल स्तर नियंत्रण कक्ष को दी जाएगी, उसके बाद मुख्यालय स्तर के नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी जाएगी। डिस्कॉम का कॉल सेन्टर भी कार्य कर रहा है। उपभोक्ता 18001806565 पर कॉल कर भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते है।
उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं को भी निर्देशित किया है कि वे जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी एवं 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति की स्थिति के संबंध में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में अपने समकक्षों के साथ समन्वय रखे। सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे मुख्य अभियंता व उनकी टीम के साथ समन्वय बनाये रखे जिससे आवश्यकता पड़ने पर पर्याप्त वितरण ट्रांसफार्मर एवं अन्य जरूरी सामग्री की समयबद्ध आपूर्ति हो सके।
निर्वाण ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने पहले भी आपदा प्रबंधन में बेहतरीन कार्य किया है। अजमेर डिस्कॉम अस्पतालों एवं अन्य जरूरी जगह में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अपनी हरसंभव कोशिश करेगा। इसके लिए डिस्कॉम की टीम 24 घंटे कार्य कर रही है। यदि इस तूफान से कोई क्षेत्र प्रभावित होता है तो सबसे पहले उस क्षेत्र की सप्लाई को प्राथमिकता पर सबसे पहले सुचारु रूप से चालू किया जाएगा। श्री निर्वाण ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि अगर चक्रवात के कारण विद्युत सप्लाई में कुछ विलंब हो जाए तो वे डिस्कॉम कर्मचारियों को अपना सहयोग दें।
जिलेवार कंट्रोल रूम के नम्बर अजमेर सिटी सर्किल- 9413391613 अजमेर जिला सर्किल- 0145-2623905, 9414068433 भीलवाड़ा सर्किल- 0148- 2232742, 9413391982 नागौर सर्किल- 0158- 2243047 झुंझुनूं सर्किल- 0159- 2232790, 7014078468