अजमेर

पदयात्रा में झलकी आस्था, गूंजे मंगलगीत

भूणाबाय देवनारायण मंदिर पर विशेष आयोजन, शोभायात्रा में शामिल रहे सैंकड़ों लोग

अजमेरFeb 01, 2020 / 12:31 am

suresh bharti

अजमेर में घूघरा घाटी से भूणाबाय कांकरिया तक निकली शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु।,अजमेर में घूघरा घाटी से भूणाबाय कांकरिया तक निकली शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु।,अजमेर में घूघरा घाटी से भूणाबाय कांकरिया तक निकली शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु।

अजमेर. गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण की ११०८वीं जयंती महोत्सव के तहत शुक्रवार को हजारों लोगों ने घूघरा से भूणाबाय तक पदयात्रा की। इस दौरान जयकारे लगाए। पदयात्रा में हर आयु वर्ग के लोग शामिल रहे। समाज की करीब ५०१ महिलाओं ने मंगलकलश धारण किए।
शोभायात्रा में गुर्जर समाज की संस्कृति झलकी। बैण्डबाजे के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। महंत सुरेशदास आसींद,महंत दयालनाथ पुष्कर व शत्रुघ्नदास का सान्निध्य रहा। तेजाजी मंदिर घूघरा से रवाना हुई शोभायात्रा भूणाबाय कांकरिया पहुंची।

यहां मंदिर के महंत व अन्य प्रमुख लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर मेवाराम पुजारी, मंदिर समिति अध्यक्ष सौरभ बजाड़, अमित भंसाली, ओमप्रकाश डोई, भोमराज गुर्जर, भैंरूलाल गुंजल, गणेश डोई, वीर गुर्जर, किशनलाल कटारिया, लालाराम गुर्जर व जगन्नाथ चाड़,देवराज गुर्जर,पूर्व सरपंच लखपतराम सहित कई प्रमुख लोगों का सहयोग रहा।
आज पंगत में प्रसादी और यज्ञवेदी में आहूतियां

शनिवार को मंदिर परिसर में कई दम्पती यज्ञवेदी में आहूतियां देकर विश्व कल्याण की कामनाएं करेंगे। देवनारायण मंदिर को रंगबिरंगी विद्युत रोशनी से सजाया गया है। भंडारे में हजारों लोग पंगत में प्रसादी लेंगे। इसके लिए विशेष रूप से खीर बनाई जाएगी।

Hindi News / Ajmer / पदयात्रा में झलकी आस्था, गूंजे मंगलगीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.