पुलिस के अनुसार नसीराबाद रोड, माखुपुरा फुलवारी ई-मित्र के पास रहने वाले नितिन कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह लुधियाना में ओम लॉजिस्टक लि. में काम करता है। घर पर उसके माता-पिता और बडा भाई रहते हैं। गत 17 जनवरी सुबह साढ़े 11 बजे घर पहुंचा तो मां बदहवास बैठी मिली। तसल्ली देकर पूछताछ करने पर पता चला कि 16 जनवरी सुबह 11 बजे उसकी मां घर पर अकेली थी। पिता व भाई काम पर गए हुए थे। तभी दो चाबी बनाने वाले घर के बाहर आए। मां ने उन्हें बुलाकर ताले की चाबी बनाने लिए कहा। उन्होंने उसकी मां को दूसरी चाबी लाने के लिए कहा। उसकी मां ने अलमारी की चाबी लाकर दे दी। उन्होंने उस चाबी को तोड दिया। मां को कहा कि चाबी टूट गई। अलमारी के पास बैठकर दूसरी चाबी बनानी पडेगी।