अजमेर

Ajmer Crime-चाबी बनाने की आड़ में अलमारी से चुरा ले गए ज्वैलरी-नकदी

वारदात : आदर्शनगर थाना क्षेत्र के माखुपुरा में चोरी की वारदात, तलाश में जुटी है पुलिस

अजमेरJan 20, 2025 / 03:24 am

manish Singh

चाबी बनाने की आड़ में अलमारी से चुरा ले गए ज्वैलरी-नकदी

अजमेर(Ajmer News). चाबी बनाने की आड़ में चोर माखुपुरा में दिनदहाड़े महिला को सम्मोहित कर अलमारी से लाखों की कीमत की ज्वैलरी और नकदी चोरी कर ले गए। पीडि़त महिला ने बड़े बेटे के घर लौटाने पर वारदात की जानकारी दी। आदर्शनगर थाना पुलिस ने शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार नसीराबाद रोड, माखुपुरा फुलवारी ई-मित्र के पास रहने वाले नितिन कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह लुधियाना में ओम लॉजिस्टक लि. में काम करता है। घर पर उसके माता-पिता और बडा भाई रहते हैं। गत 17 जनवरी सुबह साढ़े 11 बजे घर पहुंचा तो मां बदहवास बैठी मिली। तसल्ली देकर पूछताछ करने पर पता चला कि 16 जनवरी सुबह 11 बजे उसकी मां घर पर अकेली थी। पिता व भाई काम पर गए हुए थे। तभी दो चाबी बनाने वाले घर के बाहर आए। मां ने उन्हें बुलाकर ताले की चाबी बनाने लिए कहा। उन्होंने उसकी मां को दूसरी चाबी लाने के लिए कहा। उसकी मां ने अलमारी की चाबी लाकर दे दी। उन्होंने उस चाबी को तोड दिया। मां को कहा कि चाबी टूट गई। अलमारी के पास बैठकर दूसरी चाबी बनानी पडेगी।

लाखों की ज्वैलरी नकदी चुरा ले गए

पीडि़त नितिन ने बताया कि इसके बाद जैसा आरोपी कहते रहे, वैसा उसकी मां करती रही। उसकी मां को होश नहीं रहा। उन्होंने अलमारी का लॉक बदलने के बहाने लॉकर में रखे सोने की आड़, रखडी, हीना नथ, 2 अंगुठी, 2 चेन और साढ़े 3 लाख रुपए चोरी कर ले गए। वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

पति और बेटे को नहीं बताया

नितिन ने बताया कि वारदात के बाद होश में आई उसकी मां ने पति और अपने छोटे बेटे को भी नहीं बताया। उसने चुप्पी साधे रखी। वह घर लौटा तो तसल्ली देकर उसने पड़ताल की तो मां ने सच बताया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / Ajmer Crime-चाबी बनाने की आड़ में अलमारी से चुरा ले गए ज्वैलरी-नकदी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.