नहीं कराएंगे मेडिकल अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सकों दोनों कैदियों के मेडिकल करना चाहा तो वे बिगड़ गए। दोनों जेल संबंधित शिकायतों को लेकर मेडिकल ( medical) नहीं कराने पर अड़ गए। साथ ही प्रशासन पर अनदेखी की बात कहते रहे। चिकित्सकों ने उन्हें लगातार भूखे रहने से तबीयत बिगडऩे और बीमारियों की बात कही। काफी समझाइश के बावजूद दोनों ने मेडिकल नहीं कराया। दोनों को बिफरता देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए।
बैठे थे 150 बंदी ! सेंट्रल जेल पिछले दो महीने (two month) से सुर्खियों में है। जुलाई में बंदियों से सुविधा शुल्क वसूली मामले में एसीबी ने चार प्रहरियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उधर हाई सिक्योरिटी जेल में में 26 अगस्त को मांगीलाल नोखड़ा और रामदत्त सहित भूख हड़ताल पर 150 कैदी भूख हड़ताल पर बैठे थे। लेकिन कई कैदियों ने कदम पीछे खींच लिए थे।
लॉरेंस विश्नोई गैंग से है नाता
भूख हड़ताल पर बैठे दोनों कैदियों का नाता कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंगस्टर (Lawrence Vishnoi Gangster) से बताया जाता है। दोनों इस गैंग में सक्रिय हैं। हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल सिम मिलने के मामले में पिछले दिनों लॉरेंस विश्नोई सहित मांगीलाल विश्नोई उर्फ नोखड़ा और महेंद्र को एसीबी की अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने तीनों को मोबाइल सिम मामले में बरी कर दिया था।
भूख हड़ताल पर बैठे दोनों कैदियों का नाता कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंगस्टर (Lawrence Vishnoi Gangster) से बताया जाता है। दोनों इस गैंग में सक्रिय हैं। हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल सिम मिलने के मामले में पिछले दिनों लॉरेंस विश्नोई सहित मांगीलाल विश्नोई उर्फ नोखड़ा और महेंद्र को एसीबी की अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने तीनों को मोबाइल सिम मामले में बरी कर दिया था।
फैक्ट फाइल…. 27 दिसंबर 2012 : तत्कालीन जेल अधीक्षक शंकरलाल ओझा की तैनाती पर बंदी भूख हड़ताल पर बैठे थे। जिला कलक्टर की समझाइश पर हड़ताल खत्म हुई थी।
15 जनवरी 2015: सुविधाओं में कटौती होने पर कैदी भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। जबकि तलाशी में बैरक से रूम हीटर और कई सामान मिले थे।
15 जनवरी 2015: सुविधाओं में कटौती होने पर कैदी भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। जबकि तलाशी में बैरक से रूम हीटर और कई सामान मिले थे।