अजमेर

श्रवण सांसी हत्याकांड : हत्या और अपहरण के पांच साल से फरार चौथे आरोपी को अदालत ने भेजा जेल

अजमेर के सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज निवासी परिवादिया पिंकी बीजावत ने 19 मई 2017 को थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी,इसमें श्रवण की हत्या का आरोप लगाया था

अजमेरJul 04, 2021 / 11:23 pm

suresh bharti

श्रवण सांसी हत्याकांड : हत्या और अपहरण के पांच साल से फरार चौथे आरोपी को अदालत ने भेजा जेल

अजमेर/मदनगंज-किशनगढ़ ञ्च पत्रिका. गांधीनगर थाना पुलिस ने श्रवण सांसी हत्याकांड के चौथे आरोपी को भी को अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। यह आरोपी पांच साल से फरार था। इससे पूर्व प्रकरण में पुलिस तीन आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।
एसएचओ विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अपहरण एवं हत्याकांड के चौथे और पांच साल से फरार हरियाणा के जिला महेन्द्रगढ़ पुलिस थाना सतनाली एवं ग्राम जवाहर नगर पोस्ट पथरवा निवासी आरोपी दीपक सिंह उर्फ दाल राजपूत (24) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सीकर के दादिया गांव के पास मृत मिला था श्रवण

अजमेर के सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज निवासी परिवादिया पिंकी बीजावत ने 19 मई 2017 को थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात्रि 11.30 बजे मोबाइल पर मलिक नाम के व्यक्ति का फोन पति श्रवण कुमार सांसी के पास आया। उसके बुलाने पर श्रवण राजू नाम के व्यक्ति के साथ कार से किशनगढ़ के रामनेर तिराहे पहुंचे। यहां से मलिक व उसके चार-पांच साथी पति श्रवण को कार समेत अपहरण कर ले गए।
राजू ने पूरे घटनाक्रम की उसे जानकारी दी। बाद में पुलिस को सीकर के दादिया गांव के पास श्रवण सांसी मृत मिला। उसकी कार भी खड़ी मिली। पुलिस ने प्रकरण में अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। प्रकरण में वारदात के बाद से ही चौथा आरोपी दीपक सिंह उर्फ दाल राजपूत फरार था। उसे पुलिस ने पांच साल बाद गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Ajmer / श्रवण सांसी हत्याकांड : हत्या और अपहरण के पांच साल से फरार चौथे आरोपी को अदालत ने भेजा जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.