अजमेर

लॉ कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम किया घोषित ! आज कराएंगे अनुमोदन

चुनाव को लेकर खींचतान बढ़ी, तीन वकील भूख हड़ताल पर बैठे  आज साधारण सभा आहूत करने को लेकर सवालिया निशान अजमेर. जिला बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर विवाद गहरा गया है। बार कार्यकारिणी ने लॉ कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ अविधिक रूप से कार्यकारिणी की ओर से पारित प्रस्ताव को लेकर भी वकीलों में रोष […]

अजमेरNov 19, 2024 / 11:17 pm

Dilip

court news

चुनाव को लेकर खींचतान बढ़ी, तीन वकील भूख हड़ताल पर बैठे 
आज साधारण सभा आहूत करने को लेकर सवालिया निशान

अजमेर. जिला बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर विवाद गहरा गया है। बार कार्यकारिणी ने लॉ कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ अविधिक रूप से कार्यकारिणी की ओर से पारित प्रस्ताव को लेकर भी वकीलों में रोष है। इसी विवाद के चलते लॉ कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया व तीन वरिष्ठ सदस्य नरेन्द्र सिंह राठौड़, समीर काले व जितेन्द्र खेतावत मंगलवार को भूख हड़ताल पर भी बैठे। लॉ कमेटी ने बुधवार को साधारण सभा आहूत की है। वहीं दूसरी ओर बार पदाधिकारियों ने बताया कि लॉ कमेटी को बार संबंधीकोई गतिविधियां करने का कोई अधिकार नहीं है।
लॉ कमेटी ने बुलाई बैठक

वकीलों ने मंगलवार को लॉ कमेटी की बैठक बुलाई बैठक की अध्यक्षता रविदत्त शर्मा ने की। कमेटी में पूर्व अध्यक्ष राजेश टंडन, अजय त्रिपाठी, मोहन सिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने वार्षिक चुनाव से संबंधित उत्पन्न विवादों पर चर्चा की। सदस्यों का कहना था कि बार अध्यक्ष को चुनाव को लेकर कई ज्ञापन दिए इनकी अनदेखी की गई और न ही साधारण सभा आहुत की। यहां तक वकील भूख हड़ताल पर भी बैठ गए इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके विपरीत बार कार्यकारिणी ने लॉ कमेटी की अध्यक्षता करने वाले अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के विरूद्ध गैरकानूनी प्रस्ताव पारित किया है. वो निन्दनीय है। पूर्व अध्यक्ष राजेश टंडन, नरेन्द्र सिंह के विरूद्ध गैरकानूनी रूप से संविधान के विरूद्ध पारित कार्यकारिणी के प्रस्ताव को विचारार्थ साधारण सभा में रखेंगे।
आज साधारण सभा बुलाई

इन विषम परिस्थितियों में लॉ कमेटी ने बुधवार को सुबह साधारण सभा आहूत की है। जिसे साधारण सभा के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जा सकता है।

प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम
– चन्दा जमा कराने की अन्तिम तिथि 25 नवम्बर

– वोटर लिस्ट के अन्तिम प्रकाशन की तिथि- 28 नवम्बर

– नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि 2 दिसम्बर

– नामांकन की जांच 4 दिसम्बर
– अंतिम नामांकन सूची जारी – 9 दिसम्बर

चुनाव तिथि – 13 दिसम्बर.

इनका कहना है

लॉ कमेटी को इस प्रकार बार के संचालन का कोई विधिक अधिकार नहीं है। साधारण सभा बुलाने का भी कोई अधिकार नहीं है। नियमानुसार बार कार्य कर रही है।चंद्रभान सिंह राठौड़, अध्यक्ष बार एसोसिएशन अजमेर।

Hindi News / Ajmer / लॉ कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम किया घोषित ! आज कराएंगे अनुमोदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.