ajmer news : प्रेमी युगल ढोला मारू के जिले अजमेर में रोजाना एक कोर्ट मैरिज हो रही है। यहां कलक्ट्रेट में विवाह पंजीयन अधिकारी के समक्ष रोजाना एक युवक-युवती की शादी हो रही है। खास बात यह है कि धर्म और जाति के बंधन को तोड़ कर युवक-युवतियां यहां आकर शादी रचा रहे हैं।
अजमेर•Nov 30, 2019 / 12:58 am•
युगलेश कुमार शर्मा
Hindi News / Videos / Ajmer / ढोला-मारू के जिले में रोज हो रही कोर्ट मैरीज, टूट रहे जाति और धर्म के बंधन